आईसीएफएआई फाउंडर एनजे यशस्व को अवार्ड

By: Dec 14th, 2017 12:08 am

नई दिल्ली— सिविल सर्विस ऑफिसर संस्थान (सीएसओआई) नई दिल्ली में एक समारोह में भूतपूर्व भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आईसीएफएआई ग्रुप के फाउंडर स्वर्गीय एनजे यशस्वी की याद में मिसेज शोभा रानी यशस्वी, आईसीएफएआई सोसायटी की चेयरपर्सन ने विजनरी एडू प्रीन्यूर ऑफ इंडिया (मरणोपरांत) का प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया। श्री मुखर्जी से अवार्ड प्राप्त करने के पश्चात मिसेज शोभा रानी यशस्वी ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चे अपने सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ें, कमिटमेंट से सीखें और स्वस्थ और सुखी जीवन जिएं। यह एक महान गर्व और संतुष्टि का विषय है, सिद्धांतों पर आधारित शिक्षा प्रदान करना। यह राष्ट्र निर्माण के लिए आइसीएफएआई का विनम्र प्रयास है। पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए शिखा के मुख्य मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किया (क) टेक्नॉलोजी (ख) समावेशिता (ग) संस्कृति प्रासंगिकता (घ) मूल्य आधारित और परिणाम उन्मुख पहल पर जोर दिया। श्री मुखर्जी को भी इस अवसर पर उनके 83वीं सालगिरह पर एजुकेशन प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया। आरके वैयश आईएएस (रिटायर्ड) चेयरपर्सन रिथिंक इंडिया फाऊंडेशन ने इस प्रतिष्ठित सम्मान विज़नरी एडूप्रीन्यूर फॉर दि ईयर 2017 के लिए स्वर्गीय एनजे यशस्वी के अत्याधिक योगदान का स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App