आजाद हाउस को बेस्ट का खिताब

By: Dec 21st, 2017 12:05 am

दाड़लाघाट— राजकीय उच्च पाठशाला भराड़ीघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्यालय परिसर में मनाया गया। समारोह के मुख्यातिथि पूर्व एसएमसी प्रधान नीम चंद ठाकुर थे। मुख्याध्यापक नरेंद्र गुप्ता ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम का आगाज वंदेमातरम् से किया गया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिक्षा के महत्त्व पर एक लघु नाटिका विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्याध्यापक तथा एसएमसी प्रधान पुन्य देवी ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी मैरिट में स्कूल की सात छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह मुख्यातिथि द्वारा वितरित किए गए। शैक्षणिक गतिविधियों के लिए ये छात्र-छात्राएं सम्मानित किए गए। 10वीं कक्षा में ज्योति प्रथम स्थान, दीक्षा द्वितीय स्थान, गीता देवी तृतीय स्थान, नौवीं कक्षा में आंचल प्रथम स्थान, पूनम द्वितीय स्थान तथा शबनम तृतीय स्थान, आरती आठवीं कक्षा, पुष्प लता सातवीं कक्षा, नीलम छठी कक्षा और वर्ष भर में अच्छा कार्य करने के लिए आजाद हाउस को बेस्ट हाउस चुना गया। 10वीं कक्षा के छात्र मुकेश तथा नौवीं कक्षा की छात्रा किरण को सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं छात्रा घोषित किया गया। इस अवसर पर कुलभूषण गुप्ता मुख्याध्यापक हनुमान बड़ोग, विनोद शर्मा मुख्याध्यापक खरडहट्टी, मस्तराम भाटिया प्रधानाचार्य बखालग, ललित शास्त्री, भूपेंद्र ठाकुर, धर्मदत्त, नरेंद्र गौतम, हेमराज, अनिल कुमार, दीपचंद बीडीसी सदस्य, जोगिंदर ठाकुर उप प्रधान ग्राम पंचायत, रामस्वरूप प्रधान ग्राम पंचायत दसेरन, बलिराम शर्मा, पुन्य देवी स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान, स्कूल का स्टाफ  सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App