आठ केंद्रों में होगी काउंटिंग

By: Dec 14th, 2017 12:05 am

 शिमला — प्रदेश विधानसभा निर्वाचन में जिला शिमला में मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने बुधवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने इस अवसर पर मतगणना की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिला में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के लिए आठ स्थानों पर मतगणना केंद्र स्थापित किए जाएंगे। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौपाल की मतगणना उपमंडलाधिकारी बैठक हॉल चौपाल में, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ठियोग की मतगणना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठियोग जैस में, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कसुम्पटी की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला कसुम्पटी के ऑडिटोरियम हाल, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शिमला की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण की मतगणना राजकीय स्नातक महाविद्यालय संजौली शिमला के कॉमर्स ब्लॉक कमरा नंबर 16 में, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जुब्बल कोटखाई की मतगणना राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहडू, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रामपुर की मतगणना पीजीएसएसएस न्यू काम्प्लैक्स रामपुर कमरा नंबर 103 में और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रोहडू की मतगणना राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहडू में की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र चौपाल में 11 मतगणना टेबल, ठियोग में 13 मतगणना टेबल, कुसुम्पटी में 15 मतगणना टेबल, शिमला में 11 मतगणना टेबल, शिमला ग्रामीण में नौ मतगणना टेबल, रोहडू (जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र) में 11 मतगणना टेबल, रामपुर में 15 मतगणना टेबल और मतगणना केंर्द्र रोहडू (विधान सभा क्षेत्र रोहडू)में 11 मतगणना टेबल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी। प्रत्याशियों या राजनीतिक दलों को अपने मतगणना एजेंटों की सूची मतगणना से तीन  दिन पूर्व संबंधित निर्वाचन अधिकारी को प्रदान करनी होगी, ताकि उन्हें फोटो पहचान पत्र जारी किए जा सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में मतगणना एजेंटों, बैठने की व्यवस्था, वीवीपैट, स्लिप बूथ की गणना, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य विषयों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App