आरके इंटरनेशनल में सजेगा ‘दिव्य हिमाचल’ का मंच

By: Dec 21st, 2017 12:08 am

नबाही — प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित मेगा इवेंट हिमाचल की आवाज-2017 के लिए मंडी जिला के संगीत प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। इस बार पहली दफा मंडी जिला के सरकाघाट में हिमाचल की आवाज के लिए ऑडिशन होने जा रहे हैं, जिसके चलते सरकाघाट क्षेत्र की प्रतिभाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। सरकाघाट क्षेत्र के प्रतिष्ठित आरके इंटरनेशनल स्कूल नबाही में 26 दिसंबर को ऑडिशन सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। सुबह 11 बजे से ऑडिशन के लिए ऑन स्पाट रजिस्टे्रशन होगी। रजिस्टे्रशन के बाद जजिस के सामने क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाना पडे़गा, वहीं आडिशन को लेकर आरके इंटरनेशनल स्कूल के मेधावियों में जबरदस्त माहौल व उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे ऑडिशन की तारीख नजदीक आ रही है, आरके इंटरनेशनल स्कूल नबाही के विद्यार्थी अपने सुर संवारने में लगे हुए हैं। स्कूल में संगीत अध्यापक अनिल कुमार के साथ प्रतिभागियों की तैयारी चली हुई है। स्कूल के प्रधानाचार्य आरके शर्मा ने भी क्षेत्र की प्रतिभाओं से ऑडिशन में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को मौका देने के लिए वह ‘दिव्य हिमाचल’ के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए बेहतर मौका है। ऑडिशन में सफल होकर अगले राउंड में भाग लेकर क्षेत्र के प्रतिभागी हिमाचल की आवाज बन सकते हैं। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में साढे़ तीन सौ रुपए और सीनियर वर्ग में साढे़ पांच सौ रुपए रजिस्टे्रशन फीस लगेगी।

सुंदरनगर के महावीर स्कूल में भी ऑडिशन

26 दिसंबर को सरकाघाट के साथ ही सुंदरनगर के महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी ऑडिशन होंगे। यहां भी पूरे जिला से प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। आडिशन में इस बार भी जूनियर व सीनियर वर्ग में स्वर परीक्षा होगी, जिसमें 16 वर्ष तक के प्रतिभागियों को जूनियर और इससे अधिक आयु वर्ग को सीनियर वर्ग में रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App