आरोपों के बाद मलान का धमाका

By: Dec 15th, 2017 12:06 am

पर्थ — स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के साथ शुरू हुए तीसरे एशेज़ क्रिकेट टेस्ट में डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो के बीच पांचवें विकेट के लिए 174 रन की अविजित शतकीय साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को पहली पारी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंग्लैंड ने अपने करो या मरो के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और दिन का खेल समाप्त होने तक 89 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए। स्टंप्स तक मलान 110 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेयरस्टो 75 रन बनाकर क्रीज पर हैं और टीम के छह विकेट सुरक्षित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App