आर्यन स्कूल के मेधावी सम्मानित

By: Dec 31st, 2017 12:05 am

बिलासपुर – जिला मुख्यालय पर स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को किसान भवन में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया।  मुख्यातिथि अंजुम आरा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियां जीवन के लिए विकासात्मक साबित होती हैं। बच्चों के विकास में अध्यापकों के साथ-साथ माता-पिता की भी काफी अहम भूमिका रहती है। स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर वर्ष भर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  समारोह में जहां मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, वहीं बच्चों ने लोक संस्कृति, धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों को लेकर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें सर्वप्रथम  शिव स्रोत  नृत्य की प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने राजस्थानी डांस, हिमाचली नाटी और पंजाबी भांगड़ा की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसे देखकर पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। इसके अलावा पिता और बेटी के रिश्ते और प्यार पर आधारित कोरियोग्राफी को देखकर दर्शकों की आंखों से आंसू छलक उठे। साथ ही लकड़ी की काठी, दिल है छोटा सा व बिछुआ सहित कई गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इसमें आईजीएमसी शिमला में एमबीबीएस के लिए चयनित स्कूल की छात्रा प्रीति चंदेल व लाल बहादुर शास्त्री गवर्नमेंट मेडिकल कॅलेज नेरचौक में एमबीबीएस के लिए चयनित ईशा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुस्कान कौंडल, अभिनव शर्मा, अपूर्व, इशिता, रमन, करण चौधरी, सुरभि शर्मा, राधिका शर्मा, विशाल, वंदना, अर्णव, प्रतीक्षा, आदित्य, इशान, अखिल, शुभम, अपूरवा, राधिका, इशिता, रमन, करण, तमन्ना, सुप्रिया, आयूष, शिवम, उमंग, अभिनव व आयशा सहित कई बच्चों को विभिन्न गतिविधियों को लेकर नवाजा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App