आशा वर्कर्ज-छात्रों को एड्स पर जानकारी

By: Dec 2nd, 2017 12:05 am

 नालागढ़ — एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ द्वारा आशा कार्यकर्ताओं व स्कूली विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। नालागढ़ अस्पताल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में 30 आशा कार्यकर्ताओं और मंझौली स्कूल के हैल्थ केयर विषय के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।  कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बीएमओ नालागढ़ डा.केडी जस्सल ने शिरक्त की और विद्यार्थियों सहित आशा कार्यकर्ताओं को एचआईवी एड्स की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एमडी मेडिसिन डा.अनुज गुप्ता, डा. गीता गुप्ता, स्वास्थ्य शिक्षक शशीपाल ठाकुर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक चेतराम, एसटीएलएस देशराज सहित मंझौली स्कूल के अध्यापक व स्टाफ उपस्थित रहा। बीएमओ डा.केडी जस्सल ने कहा कि विश्व में करीब तीन करोड़ 40 लाख लोग एचआईवी संक्रमित है और भारत में करीब 21 लाख लोग एचआईवी संक्रमित है। हिमाचल में भी यह आंकड़ा 9000 से अधिक है और 15 से 29 वर्ष का युवा वर्ग इसकी चपेट में ज्यादा आ रहा है, इसलिए युवाओं को इसकी सही जानकारी रखनी चाहिए।  डा. गीता गुप्ता व स्वास्थ्य शिक्षक शशिपाल ठाकुर ने असुरक्षित यौन संबंधों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांचा परखा रक्त चढ़ाना चाहिए, नई सूई व सिरिंज का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जानकारी ही इससे बचने का सही उपाय है, इसलिए लोग व विद्यार्थी स्वयं भी जागरूक हो और अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करे, ताकि किसी के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App