इंटर हाउस पोस्टर मेकिंग में अदविता फर्स्ट

By: Dec 31st, 2017 12:10 am

हमीरपुर — हमीरपुर पब्लिक स्कूल रामनगर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में वर्ष भर आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, स्पेलिंग राइटिंग, राखी मेकिंग, भाषण प्रतियोगीता, निबंध लेखन, मेहंदी प्रतियोगीता, थाली मेकिंग, रंगोली, हैंड राइटिंग, एकल नृत्य व चित्रकला आदि में विजेता रहे बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इंटर हाउस पोस्टर मेकिंग में अदविता शर्मा को प्रथम, अर्शिया को दूसरा व प्रतिमा शर्मा को तीसरा स्थान, स्लोगन राइटिंग में प्रतिमा शर्मा को पहला, कोमल ठाकुर को दूसरा, अर्शिया को तीसरा व जैसिका व क्षेर्या धीमान को सांत्वना पुरस्कार, स्पेलिंग  राइटिंग में मोहित अत्री व अदविता शर्मा को प्रथम, भारती प्रसाद व ज्योति कपिल को दूसरा और सक्षम व श्वेता चंदेल को तीसरा पुरस्कार, राखी मेकिंग में अदविता शर्मा को पहला, प्रतिमा शर्मा को दूसरा, क्षेर्या को तीसरा व अनमोल व आयुष चौहान को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। भाषण प्रतियोगिता में रितिक शर्मा को पहला, इशिका रानी को दूसरा, आंचल शर्मा को तीसरा और निबंध लेखन श्वेता चंदेल को पहला, नंदनी राजपूत को दूसरा, अदविता शर्मा को तीसरा, अर्शिया शर्मा को सांत्वना से नवाजा गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिमा शर्मा को प्रथम अनमोल व जैशिका को दूसरा व बंशिका को तीसरा पुरस्कार, थाली मेकिंग में महक जसवाल को पहला इशिका रानी को दूसरा व श्रेया धीमान को तीसरा स्थान मिला। रंगोली मेकिंग में रमन हाउस को प्रथम, टैगोर को दूसरा व अशोका को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। रमन हाउस की अदविता शर्मा, कामिनी सोनी, वंशिका, वैष्णवी और शिवानी ने सबसे सुंदर रंगोली बनाई। एकल नृत्य में बंशिका को पहला, क्षेया धीमान को दूसरा व साहिल व प्रतिमा शर्मा को तीसरा स्थान, चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेया धीमान को पहला, अदविता शर्मा को दूसरा व विनय को तीसरा पुरस्कार से स मानित किया गया। कविता बाचन में दिक्षांत मोदगिल को पहला, अदविता शर्मा को दूसरा, साक्षी शर्मा को तीसरा व शान्या ठाकुर व कोमल ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार और इंटर हाउस क्विज प्रतियोगीता में अशोका हाउस से वैशाली राठौर, साक्षी ठाकुर, गुंजन शर्मा, तनुष शर्मा को प्रथम व रमन हाउस के ऋ तिक शर्मा, रामेश परमार, नमन ठाकुर, अदविता शर्मा को रनर उप हाउस का पुरस्कार दिया गया। प्रधानाचार्य घनश्याम कश्यप ने सभी बच्चों, अभिभावकों व स्कूल स्टाफ  को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App