इक्डोल में सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 30 से

By: Dec 14th, 2017 12:01 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र में सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला रिसर्च मैथड रिपोर्टिंग और इसकी तकनीकों को लेकर आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन इक्डोल की ओर से नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के साथ मिलकर किया गया है। कार्यशाला 30 दिसंबर से पांच जनवरी तक आयोजित की जाएगी। वर्कशाप में शोध की समस्याओं, रिसर्च हाईपोथीसिज, हाईपोथीसिज टेस्टिंग, लिटरेचर रिव्यू किस तरह लिया जाए, डाटा एकत्र करने की तकनीकों, डाटा के नतीजों को निकालने की तकनीकों सहित रिपोर्ट राइटिंग किस तरह से की जानी चाहिए, इन विषयों पर चर्चा होगी। इक्डोल के स्मार्ट क्लास रूम में एमएस एक्सल और पावर प्वाइंट पर सभी प्रेजेंटेंशन दी जाएंगी। वर्कशाप के लिए प्रतिभागी और शिक्षकों सहित शोध छात्र अपना पंजीकरण 29 दिसंबर तक करवा सकते हैं। इक्डोल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वर्कशाप में शोधकर्ताओं को यूजीसी के शोध के लिए तय नए नियमों पर भी चर्चा की जाएगी। इसमें पीएचडी थीसिस में प्लेरिज्म यानी नकल को रोकने के लिए बनाए गए नियमों पर भी चर्चा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App