इनाम का लालच दे ठगे

By: Dec 27th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ में स्थित एक पेट्रोल पंप के जरिए जनता से धोखाधड़ी के आरोप

चंडीगढ़ — पंजाब के चंडीगढ़ में मंगलवार को उपभोक्ता संगठन के सदस्य ने एक पेट्रोल पंप पर इनामी योजना के नाम पर ग्राहकों से निजी जानकारी इकट्ठा कर उसे तीसरे पक्ष को देने का आरोप लगाया। उपभोक्ता संरक्षण परिषद चंडीगढ़ के सदस्य एवं वकील अजय जग्गा ने गृह सचिव अनुरल अग्रवाल को लिखे पत्र में बताया कि चंडीगढ़ स्थित पेट्रोल पंप पर लोगों को इनाम देने के बहाने उनकी निजी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म की तारीख, टेलीफोेन नंबर, ई-मेल पता, शादी की वर्षगांठ की तारीख आदि फार्म भरवाकर इकट्ठी की जा रही है और उसे तीसरे पक्ष को दिया जा रहा है, जो जानकारी का वाणिज्यिक उद्देश्यों से इस्तेमाल कर रहे हैं। श्री जग्गा के अनुसार यह लोगों की निजता अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होेंने लिखा कि भारतीय संविधान के अनुसार हर नागरिक के निजता का अधिकार सुरक्षित है और खास उद्देश्य के लिए इकट्ठा जानकारी सिर्फ उसी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इसे आवश्यकता से अधिक समय नहीं रखा जा सकता और किसी तीसरे पक्ष को नहीं हस्तांतरित नहीं किया जा सकता। उन्हें पेट्रोेल पंप की इकट्ठा जानकारी के तीसरे पक्ष के पास होने का पता तब चला जब उनके पास वेकेशन टुअर बेचने वाली एक कंपनी से एक टेलीमार्केटिंग काल आई। फोनकर्ता के पास उनकी निजी जानकारी थी, जब उन्होंने उससे पूछा कि यह उसे कहां से मिली तो उसने कहा कि जानकारी उन पर्चियों से हासिल की गई है, जो सेक्टर-21 स्थित पेट्रोल पंप पर भरी गई थीं। श्री जग्गा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उन्होंने फोनकर्ता के खिलाफ अलग से शिकायत दर्ज की है। उन्होंने मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App