इस रास्ते में अर्थी को भी सुकून नहीं

By: Dec 14th, 2017 12:05 am

जवाली — उपमंडल जवाली के अंतर्गत मिनी हरिद्वार जवाली स्थित श्मशानघाट को जाने वाले रास्ते की हालत काफी खस्ता है, जिससे यहां से अर्थी को लेकर गुजरना काफी मुश्किल होता है। इस श्मशानघाट पर नगर पंचायत जवाली के जवाली खास कैहरियां, लब, मकड़ाहन, नरगाला, सुनेहड़, ठंगर, हार व पंचायत मरियाना के लोग निर्भर हैं।  ,इस श्मशानघाट को जाने वाले रास्ते के बीच नाला पड़ता है और जब कभी बारिश हो, तो घाट तक पहुंचने से पहले नाले के पानी के बहाव के कम होने का इंतजार करना पड़ता है। रास्ते की खस्ताहालत के कारण लोगों में भारी रोष है।  क्षेत्र के पंडित विपिन शर्मा, गुरदीप सिंह, दिनेश निखिल, राजिंद्र कौंडल, पंकज डोगरा, बॉबी धीमान, अमरजीत सिंह व अंकुर भड़वाल इत्यादि ने इस बारे में एसडीएम जवाली विनय मोदी को शिकायत पत्र सौंपा है और मांग की है कि श्मशानघाट को जाने वाले मार्ग को ठीक करवाया जाए, ताकि अर्थी सहित अन्य सामग्री को पहुंचाने में कोई कठिनाई न हो। इस बारे में एसडीएम जवाली विनय मोदी का कहना है कि उनके पास लिखित शिकायत आई थी तथा इसके बारे में बीडीओ को लिखा गया है।  बहरहाल लोगों ने सरकार-प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस  मसले पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App