ऊना कालेज में स्वयंसेवियों को बांटे प्रमाण पत्र

By: Dec 22nd, 2017 12:05 am

स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम के दौरान छात्रों को दी अहम जानकारियां

ऊना – राजकीय पीजी कालेज ऊना में एनएसएस स्वयंसेवियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में कालेज प्राचार्य त्रिलोक चंद ने शिरकत की। समापन समारोह में प्रशिक्षण हासिल कर चुके स्वयंसेवियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि स्वयंसेवियों ने कालेज में सफाई अभियान चलाकर श्रमदान भी किया। यह प्रशिक्षण राजीव गांधी नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ यूथ, रिजनल सेंटर चंडीगढ़ मनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर एवं स्पोर्ट्स भारत सरकार के सौजन्य से करवाया गया। इसमें प्रशिक्षक अभिनव ठाकुर स्वयंसेवियों को कम्यूनिकेशन स्किल के बारे में प्रशिक्षण देंगे। प्राचार्य त्रिलोक चंद ने स्वयंसेवियों को हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी। प्राचार्य त्रिलोक चंद ने कहा कि इसमें स्वयंसेवियों को करियर, कम्यूनिकेशन स्किल व साक्षात्कार में हिस्सा लेने बारे सहित अन्य स्किलस का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो उनके काम आएगा। इस अवसर पर प्रो. पीएस ठाकुर, प्रो. अनु लखनपाल, प्रो. अनिल डोगरा सहित अन्य उपस्थित रहे।

इन्हे मिला सम्मान

प्रमाण पत्र पाने वालों में पल्लवी, कामिनी शर्मा, नैंसी, रजनी, रीमा, रीतू, प्रिया, प्रियंका, निधी, दीक्षा, श्वेता, कोमल, इंदू, सुनंदा, दीक्षा, सर्वजीत, दीक्षा, नेहा, रवीना, किरण, सोनिया, दीक्षा, रजनी बाला, रंजना, शानू, स्वर्ण कुमार, बेबी कुमारी, प्रियंका, अनिकेत, रोहन कुमार, रेशव, सौरव, कार्तिक, कैलाश, विशाल, शुभम, साहिल, सौरव, अमनदीप सिंह, हर्षदीप, अमनदीप सिंह, शुभम, गुलशन, गुरमुख, मनप्रीत, अखिल, प्रभजोत, रिशभ, अंकुर, विनय, अक्षय, बलजीत, कुलविंद्र, करण सिंह शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App