ऊना में होनहारों को सम्मान

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

ऊना — जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा आज इंदिरा खेल परिसर में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के सभी पांचों विकास खंडों की टीमों ने लोक नृत्य, लोक गायन, कथक, शास्त्रीय गायन, हारमोनियम व तबला वादन तथा पारंपरिक वाद्ययंत्र व एकांकी स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी एमपी भराडि़या ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में संगीत के प्राध्यापक डा. संजय वर्मा, डा. सुभाष शर्मा तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सभी विजेता टीमों को बधाई देते हुए एमपी भराडि़या ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुवअसर प्राप्त होता है। विभाग समय-समय पर खंड व जिला स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को आगामी छह से आठ दिसंबर को बिलासपुर में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होने सभी विजेता टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभाकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता में ऊना ब्लॉक की टीम पहले, गगरेट दूसरे तथा अंब विकास खंड की टीम तीसरे स्थान पर रही। जबकि लोकगायन प्रतियोगिता में ऊना ब्लॉक प्रथम, हरोली द्वितीय तथा गगरेट तृतीय स्थान पर रहा। पारंपरिक वाद्ययंत्र तथा एकांकी में हरोली ब्लॉक अव्वल रहा। इसी तरह कथक डांस में ऊना ब्लाक की तन्वी अग्रिहोत्री पहले, गगरेट की आंचल दूसरे तथा अंब की श्वेता तीसरे स्थान पर रही। तबला वादन प्रतियोगिता में हरोली ब्लाक के अंकित शर्मा, अंब के दमन कुमार तथा गगरेट के लक्ष्य संदल क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। हारमोनियम वादन में अंब ब्लॉक के अंकुश ने प्रथम, ऊना के जगजीत ने द्वितीय तथा बंगाणा की कोमल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी मौके पर आयोजित शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में ऊना के रोहित, बंगाणा के बादल तथा ऊना ब्लॉक की ही नंदिनी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर युवा सेवा एवं खेल विभाग की युवा संयोजिका सुमन लता, कोच भागीरथ, अनिल, प्रिंस, चंद्र मोहन, कुलदीप, बीएस राणा सहित जिला के पांचों विकास खंडों से आए युवा प्रतिभी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App