ऊना में 500 किसानों को बांटे मृदा स्वास्थ्य कार्ड

By: Dec 7th, 2017 12:05 am

ऊना — विश्व मृदा दिवस के अवसर पर जिला ऊना में खंड स्तर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इनमें 500 के करीब किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे गए। शिविरों में किसानों को मिट्टी जांच बारे जागरूक करने के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। परियोजना निदेशक आतमा डा. बीआर तक्खी ने बताया कि ऊना विकास खंड का कार्यक्रम उनकी अध्यक्षता में गांव भड़ोलियां कलां, मलाहत पंचायत में आयोजित किया गया। इसमें 73 कृषकों को मृदा स्वास्थय कार्ड वितरित किए गए। शिविर में कृषि विकास अधिकारी प्यारो देवी ने किसानों को खाद व उर्वरकों का भरपूर लाभ उठाने के लिए मिट्टी की जांच अवश्य कराने की सलाह दी। साथ ही किसानों को जागरूक किया गया कि वे कृषि विभाग द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार ही खादों का इस्तेमाल करें, ताकि मिट्टी की उपजाऊ  शक्ति कायम रहे। उन्होंने बताया कि खादों के संतुलित प्रयोग करने से फसलों की ऊपज में न केवल बढ़ोतरी होती है बल्कि धन की बचत के साथ-साथ अनाज की गुणवत्ता भी बढ़ती है। इसी तरह बंगाणा विकास खंड का कार्यक्रम ग्राम पंचायत हटली में आयोजित किया गया। इसमें जिला कृषि अधिकारी एसके शर्मा ने किसानों का मार्गदर्शन किया तथा लगभग 100 किसानों को मृदा स्वास्थय कार्ड वितरित किए। अंब विकास खंड का कार्यक्रम ग्राम पंचायत चक्क सराए में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपपरियोजना निदेशक डा. आरएस जसरोटिया ने किसानों को मिट्टी की जांच के फायदे समझाए तथा शिविर में मौजूद लगभग 150 किसानों को मृदा स्वास्थय कार्ड वितरित किए गए। गगरेट खंड का कार्यक्रम ग्राम पंचायत जोह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम कृषि विकास अधिकारी डा. ज्योति रंजन ने किसानों का मार्गदर्शन किया तथा लगभग 100 कृषकों को मृदा स्वास्थय कार्ड वितरित किए। इसी तरह हरोली विकास खंड का कार्यक्रम ग्राम पंचायत हरोली में कृषि विकास अधिकारी लेख राज संधू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया तथा किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने के साथ-साथ मिट्टी के नमूनों की जांच के फायदे समझाए।  इस अवसर पर विषयवाद विशेषज्ञ डा. वाईएस गुलेरिया, कृषि विकास अधिकारी पवन कुमार, कृषि प्रसार अधिकारी सोमराज सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App