ऊर्जा संरक्षण से बचाए 1895 करोड़ रुपए

By: Dec 15th, 2017 12:02 am

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की कार्यक्रम में शिरकत, विद्युत मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ  ऐनर्जी ऐफिशिएंसी ने कंपनियों को किया सम्मानित

चंडीगढ़— आज राजधानी में आयोजित विद्युत मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ ऐनर्जी ऐफिशियेंसी के वार्षिक आयोजन राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह में भारत भर से विभिन्न क्षेत्रों की 322 ऊर्जा दक्ष कंपनियों में से विजेता चुनी गई कंपनियों को सम्मानित किया गया। 2017 के पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल कंपनियों ने वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान ऊर्जा संरक्षण उपायों में 1495 करोड़ रुपए के कुल निवेश से 1895 करोड़ रुपए की बचत करने में सफलता पाई है। इन सब कंपनियों की कुल ऊर्जा बचत 2762 मीलियन  की रही, यह आंकड़ा विद्युत स्टेशनों द्वारा 527 मेगावाट विद्युत उत्पन्न करने के बराबर है। इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ऊर्जा संरक्षण की भावना भारतीय मूल्यों का अंतर्भूत अंग है। मुझे यह जान की अति प्रसन्नता हुई कि इन पुरस्कारों में भाग लेने वाली औद्योगिक इकाईयों व अन्य प्रतिष्ठानों ने ऊर्जा की उल्लेखनीय बचत की है। ऐसे प्रयास दर्शाते हैं कि ऊर्जा बचत के उपायों में बहुत संभावनाएं हैं, यदि सभी औद्योगिक इकाईयां व अन्य प्रतिष्ठान भारत सरकार द्वारा ऊर्जा बचत हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को अपनाएं तो इस ध्येय में भारी सफलता प्राप्त की जा सकती है। उद्योग जगत की कोशिशों और उपलब्धियों को सराहते हुए विद्युत व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के  राज्य मंत्री आरके सिंह ने कहा, सतत् विकास का दारोमदार ऊर्जा के इष्टतम उपयोग एवं बर्बादी को रोकने पर है। ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि दक्ष ऊर्जा इस्तेमाल को हम अपनी जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाएं। मैं इस वर्ष के राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के सभी विजेताओं को बधाई देता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि औद्योगिक व कारोबारी गतिविधियों में ऊर्जा संरक्षण हेतु समुचित प्रणालियों एवं प्रक्रियाओं को अमल में लाने व इस अभ्यास को जारी रखने से कंपनियों की बैलेंस शीट व कॉपोरेट सामाजिक दायित्व में योगदान होगा और साथ ही वे भविष्य में अन्य ऊर्जा उपयोगकर्ताओं को भी प्रेरित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App