एकल नृत्य में रंजु रही प्रथम

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

धनेटा — राजकीय महाविद्यालय धनेटा में केंद्रीय छात्र संघ परिषद के सौजन्य से एकदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुणा भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में कला व वाणिज्य संकाय के द्वितीय एवं चतुर्थ सत्र के छात्र-छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. संतोष कुमार शर्मा, प्रो. राज कुमार, डा. रजनीश शर्मा और प्रो. कृष्ण ने निभाई। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण एकल गान, नृत्य व समूह नृत्य और फैंसी ड्रेस की प्रस्तुतियां रही। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. बलजीत जम्वाल ने बताया कि एकल नृत्य में रंजु प्रथम, प्रतिभा द्वितीय व अंजलि तृतीय स्थान पर रही। एकल गान में सपना व सूरज प्रथम, सीमा व अंकित द्वितीय और मोहम्मद कशाव व शिवानी तृतीय रही। युगल गान में प्रियंका व इंदु प्रथम, रंजना व दीक्षा द्वितीय और अजय व अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। समूह नृत्य में प्रतिभा व ज्योति समूह प्रथम, प्रियंका समूह द्वितीय और प्रिया समूह तृतीय स्थान पर रहा। कविता पाठ में दीक्षा प्रथम, शालू द्वितीय और रंजना तृतीय स्थान पर रही। फैंसी ड्रेस में इंदु ठाकुर व रंजना प्रथम, नीरू और शिवानी द्वितीय और बरखा व मनीषा तृतीय स्थान पर रही। जबकि प्रश्नोत्तरी में समूह सी प्रथम, बी समूह द्वितीय और डी समूह तृतीय स्थान पर रहा। केंद्रीय छात्र परिषद की अध्यक्ष शिवानी पोसवाल, उपाध्यक्ष शिवालिक गुलेरिया, सचिव प्रियंका, सहसचिव प्रतिभा व समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में ये-ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रो. बलजीत जंबाल, प्रो. नीलम अग्निहोत्री, प्रो. संतोष शर्मा, प्रो. मदन पटियाल, डा. रजनीश शर्मा, प्रो. राज कुमार, प्रो. कृष्ण चंद, अनबर हुसैन, विक्रम सिंह, अशोक कुमार, राजेश, रिखी राम, पुष्पा, संतोष, कमला देवी सहित कालेज के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App