एक लाख हुनरमंद पाएंगे ट्रेनिंग

By: Dec 1st, 2017 12:01 am

देहरादून  – उत्तराखंड राज्य प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 के स्टेट कॅपोनेंट के अंर्तगत देश का प्रथम प्रशिक्षण केंद्र संचालित करने वाला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्टेट कंपोनेंट के प्रथम प्रशिक्षण केंद्र डोभालवाला, रायपुर, देहरादून का प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरित कर विधिवत उद्घाटन किया। यह केंद्र स्क्लिप्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र में फील्ड टंक्निशियन, कम्प्यूटिंग एंड पेरीफेरल के क्षेत्र में 60 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्क्लिप्रो टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा नेपाली फार्म तिराहा पर भी यूजीटीई के नाम से प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है, जिसमें मल्टीकुसाइन कुक एवं फूड बेवरेज सर्विसेस के क्षेत्र में 120 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। एक लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कौशल विकास की हर क्षेत्र में जरूरत है। एक लाख युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। योजनाकारों से लेकर अप्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं तक सभी को इसकी जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटीआई और अन्य संस्थाओं में प्रशिक्षक, ट्रेनर्स को भी नियमित अपडेट रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रोजगार देने की जिन पर जिम्मेदारी है, वो भी अपडेट रहें। प्रशिक्षण देने के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते रहें। सरकार का लक्ष्य है कि एक लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि टाटा ट्रस्ट के सहयोग से चमोली और पिथौरागढ में दो आवासीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किए गए हैं। यहां अन्य ट्रेड्स के साथ आपदा प्रबंधन कार्य और हास्पिटेलिटी का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। राज्य में कौशल विकास मंत्रालय भी प्रारंभ कर दिया गया है। इसमें कौशल विकास को जोड़कर इसका मूल्यवर्द्धन किया जा सकता है। प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री डा. हरक ने कहा कि इससे युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाएगा। इससे उत्तराखंड के युवाओं को काफी फायदा होगा ही, साथ में अन्य राज्यों को भी लाभ मिलेगा।

गुणवत्ता को लेकर एमओयू साइन

कार्यक्रम में उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन और डोमेस्टिक वर्कर स्किल काउंसिल के मध्य कौशल विकास की गुणवत्ता वृद्धि को लेकर एक एमओयू भी हुआ। यह एमओयू यूकेएसडीएम के निदेशक डा. पंकज कुमार पांडेय और स्किल काउंसिल के सीईओ मनीष सबरवाल के मध्य हस्ताक्षरित हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App