एग्जिट पोल के बाद बढ़े फौजी वोटर

By: Dec 16th, 2017 12:40 am

हमीरपुर में पोस्टल बैलेट से पहुंचे 6438 सैनिकों के वोट, इस बार बना रिकार्ड

हमीरपुर— इन विधानसभा चुनावों में आंतरिक तथा सीमा सुरक्षा पर तैनात फौजी वोटर बेहद उत्साहित हैं। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद फौजी वोटरों के मतदान की स्पीड बढ़ गई है। इसके 24 घंटे के भीतर 239 सर्विस इलेक्ट्रोल्स के पोस्टल बैलेट पेपर प्राप्त हुए हैं। जिला हमीरपुर में अब तक रिकार्ड 6438 वोट पोस्टल बैलेट के रूप में आ चुके हैं। अब तक के चुनावों का यह सबसे बड़ा रिकार्ड है। पिछले विस चुनावों में 5194 मत इस प्रक्रिया से प्राप्त हुए थे। शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में दिन भर फौजी वोटर अपने पोस्टल बैलेट की रिसीविंग को लेकर फोन दनदनाते रहे। जाहिर है कि 18 दिसंबर सुबह आठ बजे तक पहुंचने वाले पोस्टल बैलेट्स को मतगणना में शामिल करने का प्रावधान है। एक ही दिन में 239 पोस्टल बैलेट आने से यह स्पष्ट है कि इनकी कुल संख्या सात हजार का आंकड़ा छू सकती है। सबसे ज्यादा क्रेज भाजपा के सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के चुनाव क्षेत्र सुजानपुर विधानसभा हलके में दिख रहा है। इस चुनाव क्षेत्र के लिए अब तक 1413 मतदाता पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कर चुके हैं। भोरंज आरक्षित विधानसभा क्षेत्र के लिए 1283 पोस्टल बैलेट पेपर आए हैं। इसके अलावा हमीरपुर सदर सीट के लिए 1063 मतदाताआें ने पोस्टल बैलेट पेपर से अपने मत का प्रयोग किया है। विधानसभा क्षेत्र बड़सर के लिए 1401 पोस्टल बैलेट पेपर पहुंच चुके हैं। इसी तरह नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए 1278 मतदाताआें ने पोस्टल बैलेट पेपर का प्रयोग करते हुए वोट किया है। चुनाव आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार 15 दिसंबर तक 6438 वोटर इस प्रक्रिया के तहत पोस्टल बैलेट पेपर भेजकर मतदान कर चुके हैं। बताते चलें कि सोमवार सुबह आठ बजे तक आने वाले सभी पोस्टल बैलेट पेपर वैद्य होंगे। इन पोस्टल बैलेट पेपर को काउंटिंग में शामिल कर लिया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत मतगणना का पहला राउंड पोस्टल बैलेट पेपर का होगा। लिहाजा सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े देश के जवान हिमाचल में किस तरफ अपना रुझान दिखाएंगे, यह स्थिति मतगणना के पहले चरण में स्पष्ट हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App