एलिन एपलायसिस को फिक्की सीएसआर अवार्ड

By: Dec 2nd, 2017 12:05 am

बीबीएन — घरेलू उत्पाद निर्माता कंपनी एलिन एपलायसिस को सीएसआर गतिविधियों के लिए प्रतिष्ठित फिक्की सीएसआर अवार्ड से नवाजा गया है। दिल्ली में फिक्की फेडरेशन हाउस में संपन्न हुए भव्य समारोह के दौरान कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री पीपी चौधरी, फिक्की की अध्यक्ष राजश्री बिड़ला, सीएसआर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आदित्य बिड़ला, सेके्रंटरी जनरल फिक्की ज्योति विज, गणराज्य कोरिया के मंत्री किम क्यूंग हान, फिक्की सीएसआर के सह-अध्यक्ष विक्त्रमजीत सिंह स्वाहने ने यह अवार्ड प्रदान किया। एलिन ग्रुप के वरिष्ठ निदेशक बी.एस. सेथिया, सीईओ कमल सेथिया व कंपनी की सीएसआर प्रतिनिधि स्वाती शर्मा ने अवार्ड ग्रहण किया। अवार्ड के तहत स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।  मुख्यातिथि व आयोजकों ने इस दौरान अपने संबोधन में हिमाचल के बद्दी में स्थापित एलिन उद्योग समूह के सीएसआर के तहत किए गए कार्यों व प्रयासों को सराहा व इसे अन्य उद्योगों व कारोबारियों के लिए प्रेरणादायक करार दिया। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित एलिन उद्योग को अब तक दर्जन भर से ज्यादा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से समानित किया जा चुका है। एलिन उद्योग समूह पर्यावरण संरक्षण, मानव प्रबंधन, कामगारों के प्रशिक्षण, उत्पादों की गुणवत्ता के लिए बेहतरीन कार्य तो कर ही रहा है, इसके अलावा उद्योग समूह ने अपने सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन किया है, जिसके तहत स्कूलों को बुनियादी सुविधाएं देने के अलावा,  गो ग्रीन परियोजना, पौधारोपण, पार्काें के निर्माण, गोशालाओं के निर्माण, स्थानीय युवाओं को आजीविका के लिए तैयार करना, स्कूलों में शौचालयों का निर्माण, रक्तदान व दंत चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता रहा है। एलिन आईएसओ 9001-2008 और आईएसओ 14001 प्रमाणित कंपनी है। एलिन ग्रुप के वरिष्ठ निदेशक बीएस सेथिया, सीईओ कमल सेथिया ने कहा कि वह इस अवार्ड को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, इस अवार्ड के बाद समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी ओर बढी है। शिक्षा के क्षेत्र में एलिन ने भवन व शौचालय निर्माण ,स्कूल वर्दी, जूते, किताबें, मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा, इंटरनेट जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App