ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे कर्मचारी

By: Dec 16th, 2017 12:40 am

शिमला— फील्ड में तैनात रहकर हर कभी बंक मारने वाले सरकारी कर्मचारी अब बख्शे नहीं जाएंगे। नए आदेशों के तहत अब कर्मचारियों को ऑनलाइन बायोमीट्रिक हाजिरी लगानी होगी। इसके अलावा बिना अवकाश लिए बंक मारने की इनकी आदत छुड़वाने के लिए ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।  पिछले दिनों इस तरह के मामले सामने आने के बाद हाई कोर्ट के निदेशों पर सरकार ने कड़े आदेश दिए हैं। सभी विभागों, जिलाधीशों को कहा गया है कि वे फील्ड में तैनात अपने कर्मचारियों, खासकर दूरवर्ती क्षेत्रों व पिछड़े क्षेत्रों में तैनात कर्मियों की ऑनलाइन बायोमीट्रिक हाजिरी लगवाना सुनिश्चित बनाएं। ऐसा नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। कार्मिक विभाग के माध्यम से मुख्य सचिव ने ये आदेश दिए हैं, जिन पर तुरंत अमल करने को कहा गया है। इस मामले में हाई कोर्ट ने निर्देश दिए हैं, जिनके मुताबिक व्यवस्था को जल्द सुनिश्चित बनाने के लिए कहा गया है। सरकार ने कहा है कि फार-फ्लंग एरिया, ग्रामीण क्षेत्रों, पिछड़े क्षेत्रों में जो भी कर्मचारी, जिस भी विभाग के अधीन कार्यरत हैं, वे सही तरह से अपना काम करें और अपने कार्यालयों में मौजूद रहें। रोजाना ऑनलाइन बायोमीट्रिक सिस्टम से अपनी हाजिरी भेजें, जिसके लिए एंड्रायड फोन सिस्टम का सहारा लिया जा सकता है। दूरवर्ती क्षेत्रों के साथ कबायली इलाकों में भी खासकर स्कूलों, पंचायतों, तहसीलों के कर्मचारी अपने कार्यालय से नदारद पाए जाते हैं, लेकिन सरकारी रिकार्ड में ये लोग हाजिर पाए जाते हैं। इनकी शिकायतें मिलने के बाद अब इन पर कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी गई है। हाई कोर्ट ने किसी मामले में सरकार को निर्देश देते हुए सुझाव दिए हैं, जिसमें साफ कहा गया है कि पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों, व ग्राम रोजगार सेवकों की गतिविधियों पर प्रमुख तौर पर नजर रखी जाए। वहां, कार्यालयों में मौजूद नोटिस बोर्ड पर इनकी स्थिति का ब्यौरा दिया जाना चाहिए, जिससे आम लोगों को पता रहे कि वे आज कहां पर हैं। कार्मिक विभाग के उप सचिव ओम प्रकाश भंडारी की ओर से इस संबंध में पत्र संख्या पीईआर (एपी-बी) ए (3)-10 /75-तीन जारी किया गया है। यह आदेश पत्र सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों व जिलाधीशों को भेजा गया है, जो आगे व्यवस्था को सुनिश्चित बनाएंगे।

टूअर डायरी बनाने के निर्देश

साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सेवकों व तकनीकी सहायकों के प्रस्तावित टूअर का ब्यौरा भी देना होगा और ये लोग टूअर डायरी भी रोजाना बनाएं। इनको अपनी टूअर डायरी बीडीओ कार्यालय में देनी होगी। इसके अलावा इनके फोन नंबर भी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित होने चाहिएं, ताकि लोग इनसे कभी भी संपर्क कर सकें। इसके अलावा दूसरे फील्ड कर्मचारियों को भी इस तरह की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App