कबड्डी की ट्रॉफी गोल्डविन सदन के नाम

By: Dec 10th, 2017 12:09 am

नबाही — आरके इंटरनेशनल स्कूल नबाही ने अपना पांचवां वार्षिक सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया। इसमें वर्ष भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया, जिसमें कबड्डी विजेता गोल्डविन सदन, वालीबाल विजेता एवरेस्ट सदन, बैडमिंटन विजेता अन्नपूर्णा सदन व अनुशासन में धौलागिरि सदन को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक के एडिशनल डायरेक्टर किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि को प्रधानाचार्य व हैड गर्ल दामिनी शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह, टोपी व शाल देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य एसके शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में स्कूली बच्चों ने मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर वर्षभर की स्कूली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा गायन, नृत्य, हिंदी व अंग्रेजी नाटक प्रस्तुत करके दर्शकों के मन को मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की अध्यापिका संगीता ने समस्त अतिथि गणों का धन्यवाद प्रकट किया व स्कूल गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

मुख्यातिथि बोले, विद्यार्थी जीवन एक तपस्या

मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन एक तपस्या का जीवन होता है। इसलिए उन्हें एक सरल और सादा जीवन व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर पूरी निष्ठा और लग्न से पढ़ाई करनी चाहिए, साथ ही नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने  कहा कि आज के बच्चे कल के कर्णधार हैं, उन्हें अच्छा नागरिक बनाने के लिए अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App