कब बनेगा सरकाघाट गर्ल्ज स्कूल का नया भवन

By: Dec 15th, 2017 12:05 am

सरकाघाट – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  कन्या पाठशाला सरकाघाट का भवन निर्माण कार्य पिछले पांच साल से मुकम्मल नहीं हो पाया है। दो विभागों की लड़ाई में पिस रहा स्कूल के भवन कार्य पिछले चार महीने से बंद पड़ा है।  शिक्षा विभाग द्वारा हिमुडा को बजट न दिए जाने से हिमुडा द्वारा न सिर्फ  काम बंद कर दिया है, बल्कि ठेकेदार ने भी तमाम मजदूरों व मशीनरी यहां से हटाकर काम समेट लिया है। दो विभागों की लड़ाई के चलते इसका खामियाजा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। अधूरे भवन का कार्य लटक कर रह गया है। सरकार व प्रशासन की लापरवाही के चलते स्कूल आज भी राजा महाराजाओं के समय निर्मित खस्ताहाल बंगले में चल रहा है।  पिछले पांच दशकों से इस खस्ताहाल बंगले की सुध तक नहीं ली जा रही है। बंगला काफी पुराना हो चुका है। कई कमरे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।  बरसात का पानी कमरों में टपकता है। छात्राओं को बैठने के लिए समस्या पेश आ रही है। बावजूद इसके सरकार इस भवन को मुकम्मल करवाने में कोई भी सुध नहीं ले रही है।  करीब एक करोड़ से बनने वाले तीन मंजिला भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था।  सरकार विकास को लेकर कितना संजीदा है इसका इसी बात से पता चल जाता है कि भवन का कार्य अधर में लटका पड़ा है, जबकि शिक्षा विभाग को इस बारे पता ही नहीं हैं।  स्कूल की पीटीए प्रधान कमलेश कुमारी, पूर्व प्रधान राजीव कुमार, कमलेश नेगी, संजय कुमार, राजेश कौंडल,  कृष्ण चंद, सुरेश, पवन कुमार, मनोहर लाल आदि ने बताया कि भवन का कार्य पूरा न  होने का खामियाजा यहां पढ़ने वाली छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नए भवन के बनने से स्कूल की छात्राओं को अत्याधुनिक व बेहतर सुविधाएं मिलनी थी।  उधर, इस बारे में  एक्सईएन हिमुडा मंडी ललित ठाकुर का कहना है कि  84 लाख के गर्ल्स स्कूल के भवन पर 34 लाख का बजट मिला था,  जबकि हमने 62 रुपए खर्च कर दिए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी बजट न दिए जाने से काम बंद कर दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App