करसोग को विद्युत सब-स्टेशन जल्द

By: Dec 3rd, 2017 12:05 am

करसोग — इंतजार की घडि़यां आगामी सप्ताह खत्म होने वाली हैं क्योंकि लगभग छह साल से निर्माणाधीन करसोग के समीप विद्युत सब-स्टेशन बतालाबहल का श्रीगणेश होने वाला है। बर्फबारी होने की स्थिति में भी उपमंडल मुख्यालय बिजली व्यवस्था को लेकर जगमगाता रहे, उसके लिए दशकों की पुरानी मांग बतालाबहल में निर्माणाधीन विद्युत सब-स्टेशन बिजली बहाल रखेगा, ऐसी व्यवस्था एक सप्ताह के दौरान ही विकल्प का रूप ले लेगी, जो करसोग के लिए ऐतिहासिक महत्त्वपूर्ण सुविधा के तौर पर साबित होगा। शनिवार को विद्युत बोर्ड के उच्च अधिकारियों ने करसोग से लगभग पांच किलोमीटर दूर बतालाबहल में निर्माणाधीन 33 केवी विद्युत सब-स्टेशन का दौरा किया। विद्युत बोर्ड के प्रदेश स्तर के उच्च अधिकारियों में प्रबंध निदेशक पीसी नेगी, मुख्य अधीक्षण अभियंता जिला मंडी पीएल मासूम, विद्युत मंडल करसोग के अधिशाषी अभियंता बीएल कौंडल, सहायक अभियंता आरके शर्मा, कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार सहित अन्य उच्च अधिकारी भी शनिवार को मौके पर पहुंचे हुए थे। विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक पीसी नेगी ने मौके पर दिव्य हिमाचल को जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 7 करोड़ रुपए से तैयार होने वाले 33 केवी विद्युत सब-स्टेशन बतालाबहल से बहुत जल्द एक सप्ताह के दौरान ही 22 केवी क्षमता वाली विद्युत व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है। लगभग मार्च-अप्रैल तक 33 केवी क्षमता से जुड़े जो भी विद्युत उपकरण नगान, आनी में लगने हैं। वे स्थापित कर दिए जाएंगे, जिसकी टेंडर प्रक्रिया चली हुई है। विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक पीसी नेगी ने कहा कि विद्युत व्यवस्था के विकल्प को लेकर बतालाबहल सब-स्टेशन से विद्युत उपमंडल करसोग, चुराग, सेरी, व छतरी को बिजली प्रदान की जाएगी। उन्होंने निर्मित हो चुके विद्युत सब-स्टेशन बतालाबहल का दौरा करते हुए करसोग विद्युत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि एक सप्ताह के दौरान 22 केवी क्षमता वाली बिजली व्यवस्था पूरी तरह बहाल कर दी जाए तथा ट्रायल का कार्य दो-तीन दिन में पूरा कर लिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App