कराटे में राहुल ने जीता सोना

By: Dec 27th, 2017 12:07 am

बिलासपुर में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने खूब बहाया पसीना

बिलासपुर – कराटे एसोसिएशन बिलासपुर के तत्त्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ व्यास अस्पताल के प्रबंध निदेशक रोशन लाल शर्मा ने किया, जबकि समापन अवसर पर गोज रियू कराटे डू सौफ  इंडिया के अध्यक्ष प्रकाश पजियाला ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।  कहलूर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के तहत लड़कों के आठ वर्ष आयु वर्ग में आदित्य , दिवेश्वर व वत्सल, स्वानिक ने कुमिते स्पर्धा, आर्व, सारांश व तेजस ने काता स्पर्धा तथा आठ से नौ वर्ष आयु वर्ग में अतुल, धु्रव व अर्णव-आर्व ने कुमिते स्पर्धा में क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज, 10 से 11 वर्ष आयु वर्ग में अमन कौशल ने कुमिते व काता में गोल्ड, सुजल भारद्वाज ने कुमिते व काता में सिल्वर तथा आदित्य व शिवांकित ने कुमिते में ब्रांज मेडल हासिल किया। 12 से 13 वर्ष आयु वर्ग में अमन कौशल ने कुमिते व काता में गोल्ड तथा कुमिते में अंशुल ने सिल्वर और अभिमन्यु ठाकुर व अनुपम ने ब्रांज मेडल झटका। वहीं,16 वर्ष वर्ग में रितिक व 19 वर्ष वर्ग में राहुल ने गोल्ड मेडल जीते। वहीं, लड़कियों के आठ से नौ वर्ष आयु वर्ग की कुमिते स्पर्धा में गौरी गौतम ने गोल्ड व प्रतिभा ने सिल्वर, 10 से 11 वर्ष के वर्ग में अनन्या पटियाल ने कुमिते व कांता ने गोल्ड, सान्वी ने कुमिते में गोल्ड, हिशार्वी ने सिल्वर व ब्रांज तथा गौरी ने सिल्वर, 12 से 13 वर्ष के वर्ग में पायल  व तनिशा ने गोल्ड, आर्या ने गोल्ड व ब्रांज, वनिशा ने सिल्वर, 14 से 15 वर्ष के वर्ग में यशस्वी व मनीषा ने गोल्ड, राशिका  ने गोल्ड व सिल्वर तथा 21 वर्ष के वर्ग में शिवानी व कंचन ने गोल्ड और मनीषा ने सिल्वल मेडल प्राप्त किया। इसके अलावा भार के लिहाज से विभिन्न वर्गों में नरेंद्र, आर्यन, हर्षित, अनुज, अनुराग, अभिषेक, निशांत व परमजीत ने गोल्ड, अंकित, नमन, आदित्य, सुजल व शगुन पटियाल ने सिल्वर और हिमेश, ईशान व समर ने ब्रांज मेडल हासिल किए। कराटे संघ के महासचिव एवं नेशनल लेवल के रैफरी मनोज पटियाल ने कहा कि जिला स्तर पर मेडल हासिल करने वाले बच्चों में से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग के लिए गोजू रियू कराटे डू सौफ इंडिया के तकनीकी निदेशक रैंसी हंसराज, जिला खेल अधिकारी श्यामलाल कौंडल के साथ ही डा. अजय शर्मा, डा. सोनल, प्रदीप, कमल, जितेंद्र, पंकज, भीष्म व डा. संजय का आभार जताया। इस अवसर पर सैंसेई उपेंद्र, दलीप राणा, खूबराम, कृष्ण लाल, सतपाल सिंह, अंकुश चंदेल, विजय सिंह, शशिकांत, नागेश शर्मा, मनीषा शर्मा, शिवानी शर्मा, अजय भारद्वाज व हर्षित शर्मा आदि भी मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App