कलोल में ‘तू कितनी अच्छी है…’

By: Dec 14th, 2017 12:05 am

बरठीं  — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण विंग बिलासपुर कश्मीर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि प्रधानाचार्य सुखदेव वशिष्ठ की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है व प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। इसके अलावा बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने कलोल स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों के सही मार्गदर्शन व बच्चों की मेहनत के फलस्वरूप ही बच्चों का चहुमुखी विकास संभव है।   इस मौके पर सबीना व सहेलियों ने वंदेमातरम्, अंजु व सहेलियों ने सरस्वती वंदना, रमा व सहेलियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। श्रेया द्वारा प्रस्तुत किया गया एकल गान ‘तू कितनी अच्छी है’ उपस्थित लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। विशाखा व सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत की गई लघु नाटिका ‘समार्ट फोन की कहानी हमारी जुबानी’ व संजना सानिया द्वारा प्रस्तुत किया गया देशभक्ति गीत ‘आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की’ आकर्षण का केंद्र रहा। आयुषी व सहेलियों द्वारा प्रस्तुत किया गया गिद्दा व निष्ठा व सहेलियों द्वारा प्रस्तुत की नाटी ने भी खूब वाहवाही लूटी। विशाल व सहयोगियों द्वारा किए गए भांगडे़ पर स्कूल के बच्चों ने खूब डांस किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य एसडी वशिष्ट के अलावा, सेवानिवृत्त कर्नल जेएस चंदेल, एसएमसी प्रधान मदन लाल, देशराज, मदन लाल, गोपाल धीमान, विशाल ठाकुर, रणजीत शर्मा, देवकृष्ण नड्डा, गोपाल, अंजु, संजीव कुमार, पम्मी, निशा, विनीत, सुखदेव, ज्ञान चंद, श्याम, सुषमा, प्रवीण शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App