कशमकश में हिमाचल

By: Dec 21st, 2017 12:05 am

डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर

लंबी कशमकश के बीच भाजपा ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों ही राज्यों को जीत लिया है। दूसरी तरफ राहुल गांधी की अध्यक्ष पद पर पहुंचकर यह पहली हार है। कई विश्लेषकों द्वारा इस हार में भी राहुल गांधी की जीत को देखा जा रहा है। यह उनका अपना आकलन हो सकता है। हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा की भले ही बड़ी जीत हुई हो लेकिन इस जीत का मजा प्रेम कुमार धूमल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती की हार से फीका पड़ गया। इससे बड़ा अचंभा और क्या हो सकता है कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार धूमल खुद सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह कि आखिर भाजपा किसे सरकार का नेतृत्व सौंपती है। तमाम तरह की अटकलें इस बात को लेकर हैं कि आखिर अब पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी। बदले हालात में जिन नामों की चर्चा चल रही है, उनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और साफ छवि के कद्दावर नेता जयराम ठाकुर का नाम शामिल है। इनके अलावा संघ के प्रचारक अजय जम्वाल की बैकडोर एंट्री की आशंकाएं भी उभरकर सामने आने लगी हैं। हालांकि पार्टी हाइकमान को तय करना है कि वह आखिर किसे यह बड़ी जिम्मेदारी साैंपता है। फिर भी एक अपेक्षा जनता की बनी रहेगी कि प्रदेश को एक साफ छवि वाला, ईमानदार और कर्मठ नेतृत्व दे, जो प्रदेश को प्रगति पथ पर बहुत आगे ले जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App