कालेज-इक्डोल में एक जैसे रूल

By: Dec 24th, 2017 12:15 am

यूजी में दाखिले के लिए भी महाविद्यालय जैसे नियम, थ्योरी एग्जाम के साथ छात्रों की इंटरनल असेस्मेंट जरूरी

शिमला — राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत यूजी में लागू सीबीसीएस सिस्टम के नियम एक समान होंगे। कालेजों के लिए तय नियमों के आधार पर ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र को भी यूजी डिग्री में प्रवेश छात्रों को देना होगा। रूसा के तहत सीबीसीएस सिस्टम सत्र 2016-17 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के तहत एचपीयू ने लागू किया है। इसके तहत न केवल सिलेबस, बल्कि प्रवेश और परीक्षाओं के नियम भी प्रशासन ने लागू कर दिए हैं। ऐसे में परीक्षाओं के लिए अंकों का आबंटन भी तय नियमों के आधार पर ही होगा। रूसा के नियमों के तहत अभी परीक्षाओं के पैटर्न में छात्रों को 70 अंक थ्योरी और 30 अंक प्रैक्टिकल इंटरनल असेस्मेंट के लिए दिए जाते हैं। इस पैटर्न में अभी तक एचपीयू की ओर से इक्डोल केंद्र को छूट दी गई है, लेकिन अब आगामी सत्र से यह छूट केंद्र को नहीं दी जाएगी। सत्र 2018-19 के लिए इक्डोल केंद्र को भी यूजीसी के तय नियमोें के तहत ही परीक्षाएं करवानी होंगी। इसमें थ्योरी की परीक्षा के साथ ही छात्रों की इंटरनल असेस्मेंट भी होगी, यानी अब छात्रों को इंटरनल असेस्मेंट के विकल्प के रूप में थ्योरी परीक्षा के 100 अंक प्रशासन द्वारा नहीं दिए जाएंगे। इक्डोल के लिए 70:30 के अनुपात के आधार पर ही परीक्षाएं छात्रों को करवानी होंगी। रूसा में यूजीसी ने थ्योरी के साथ ही इंटरनल असेस्मेंट का भी प्रावधान रखा है। इसके तहत छात्रों को सभी कक्षाएं लगाने के साथ ही असाइनमेंट के साथ ही अन्य कुछ नियमों के आधार पर कालेज शिक्षकों द्वारा ही 30 अंकों में से अंक प्रदान किए जाते हैं। थ्योरी में 70 अंकों में से परीक्षा देकर अंक छात्र प्रदान करते हैं। इस नियम में विवि प्रशासन की ओर से अभी तक विवि इक्डोल से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों की इंटरनल असेंस्मेंट न करवाकर सीधे 100 अंक की थ्योरी परीक्षा लेने की छूट दी गई है। इक्डोल में यह छूट इंटरनल असेंस्मेंट छात्रोंं की न हो पाने के कारण दी जाती रही है और अभी हाल ही में यह इक्डोल के कॉमर्स संकाय के छात्रों को सत्र 2017-18 के लिए यह छूट भी प्रशासन ने प्रदान की है। इस छूट में 100 अंक ही थ्योरी परीक्षा के शामिल करने की छूट मात्र इस सत्र के लिए प्रशासन ने दी है। इस छूट के बाद अन्य कोई छूट इक्डोल को नहीं दी जाएगी।

70:30 नियम

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली के तहत यूजीसी के नियमों के तहत ही प्रणाली चलानी होगा। प्रणाली में परीक्षाआें में 70:30 का नियम लागू है। इक्डोल निदेशक प्रो. पीके वैद ने कहा कि आगामी सत्र से इक्डोल को भी इसी नियम का पालन करना होगा और आगामी सत्र से इक्डोल को भी थ्योरी की परीक्षा के साथ ही 30 अंकों की इंटरनल असेस्मेंट भी करवानी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App