किस के डर से पटवारी ने छोड़ा दफ्तर!

By: Dec 23rd, 2017 12:40 am

हमीरपुर के बोहणी सर्किल के पटवारी की शिकायत, पंचायत के बाहर का आदमी बना रहा दबाव

हमीरपुर— एक व्यक्ति के डर से सहमा पटवारी पटवारघर में हाजिरी नहीं भर रहा। ऊखली का पटवारी पटवारघर में ढूंढे नहीं मिल रहा। किसी बाहरी व्यक्ति ने इसे बहुत बुरी तरह से डराया है। अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे बोहणी पटवार सर्किल के पटवारी ने धमकाने की शिकायत तहसीलदार से की है। शिकायत में पटवारी ने कहा कि पंचायत के बाहर का व्यक्ति उस पर लगातार दबाव बना रहा है। इस व्यक्ति का कोई रिश्तेदार पंचायत क्षेत्र में रहता है। रिश्तेदार की जमीन को लेकर यह उससे उलझ रहा है। इस कारण पटवारी दो सप्ताह से उखली पटवारघर नहीं पहुंच रहा। मंगलवार व शुक्रवार को पटवारी की ड्यूटी ऊखली पटवारघर में लगाई गई है। मंगलवार को लोग सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पटवारी का इंतजार करते रहे। देर शाम लोग मायूस घरों को लौट गए। पटवारी से बात करने पर पता चला कि किसी व्यक्ति ने उसे धमकियां दी हैं कि अगर यहां दिखाई दिया, तो अच्छा नहीं होगा। पटवारी के ऊखली पटवारघर न आने से ग्रामीण भड़क गए हैं। यहां स्थायी पटवारी तैनात न होने पर लोगों ने धरना-प्रदर्शन का मन बना लिया है। पटवारी न होने के कारण लोगों के राजस्व संबंधी काम ठप हो गए हैं। इससे पहले भी पंचायत के लोग लगातार राजस्व संबंधी शिकायतें करते आए हैं। ऊखली पटवारघर में बोहणी के पटवारी की दो दिन ड्यूटी लगाई गई है। मंगलवार व शुक्रवार को उन्हें ऊखली पटवारघर में सेवाएं देने के आदेश जारी किए गए हैं। ऊखली से बोहणी पटवारघर करीब 35 किमी दूर पड़ता है। ऐसे में दो पटवारघरों में सेवाएं देना इस पटवारी के लिए मुश्किल हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App