कुल्लू जेल में भेड़-बकरियों की तरह कैदी

By: Dec 3rd, 2017 12:05 am

 कुल्लू  — प्रदेश के जिस जिला में अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है। उसी जिला कुल्लू की जेल छोटी पड़ने लगी है। हर-दूसरे तीसरे दिन एनडीपीएस एक्ट के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, इसके  अन्य आपराधिक मामले भी बढ़े रहे हैं। ऐसे में कुल्लू जेल कैदियों को छोटी पड़ने लगी है। बता दें कि जेल की क्षमता मात्र 33 कैदी की है, लेकिन यहां पर मौजूदा समय में 50 से अधिक कैदी हैं।   इस बार कुल्लू पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में इस वर्ष अब तक 100 से अधिक देशी-विदेशी लोगों को हवालात में धकेला है और पुलिस का अभियान जारी है, लेकिल जेल में कैदियों को रखने के लिए जगह नहीं बच पा रही है। इससे कैदियों को उठने-बैठने में दिक्कत आ रही है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जेल में 10  के आसपास विदेशी कैदी हैं, जो एनडीपीएस व विदेशी अधिनियम के तहते गिरफ्तार किए गए हैं।  इन विदेशियों के साथ यहां पर 50 के आसपास कैदी हैं।  कुल्लू जेल में कैदियों के रखने की क्षमता 28 पुरुष व पांच महिलाओं की है। जबकि इस समय कुल्लू जेल में क्षमता से अधिक पुरुष और महिला कैदी हैं।  जानकारी के अनुसार अक्तूबर महीने तक इस कुल्लू जेल में क्षमता से दोगुने पुरुष 78 और सात महिला कैदी सहित 85 कैदी थे। जेल प्रबंधन ने कैदियों को स्थानांतरण करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा था और डीजीपी ने पत्र पर गौर करते हुए कुल्लू जेल प्रबंधन को कैदियों को स्थानांतरण करने के लिए कहा था और इसके बाद जेल प्रबंधन ने ेकुल्लू जेल से कंडा और बिलासपुर जेल के लिए कैदी भेज दिए हैं। इसके बावजूद अभी भी इस जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं। जेल में 50 से अधिक कैदी अभी भी बताए जा रहे हैं, लेकिन कैदियों की संख्या हर सप्ताह बढ़ती जा रही है। जेल के लिए जमीन भी चिन्हित की गई है, लेकिन योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है। कुल्लू जेल कम पड़ने से कैदियों को भी रहने में मुश्किल हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App