केपटाउन में नेट पर क्रिकेटर्ज की प्रैक्टिस

By: Dec 31st, 2017 12:06 am

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले कोहली-राहुल की जोरदार तैयारी

केपटाउन— कप्तान विराट कोहली की अगवाई में टीम इंडिया के खिलाडि़यों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए शनिवार को नेट पर जमकर अभ्यास किया। भारतीय टीम विराट के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह ही केपटाउन पहुंच गई और फिर इसके बाद खिलाडि़यों ने पूरे दिन आराम किया। शनिवार को उन्होंने मैदान में अभ्यास करना शुरू किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाडि़यों के अभ्यास की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसमें कप्तान विराट बीच मैदान पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं तो  भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा भी अपना बल्ला लेकर विराट के साथ अभ्यास के लिए नेट की ओर जा रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ ट््वेंटी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर लोकेश राहुल मैदान में गेंद से अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं प्रमुख कोच रवि शास्त्री टीम के पहले अभ्यास सत्र की बड़े गौर से मुआयना कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाला एकमात्र अभ्यास मैच रद्द होने के कारण टीम के लिए ये ट्रेनिंग सत्र काफी महत्त्वपूर्ण है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 25 वर्षों में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है ऐसे में टीम को इस बार कुछ नया करना होगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो जीते हैं और आठ हारे हैं, जबकि सात मैच ड्रा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App