क्रिसमस-न्यू ईयर पर होटलों में लुभावने पैकेज

By: Dec 1st, 2017 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने सभी होटलों में क्रिसमस व नववर्ष की पूर्व संध्या के मौके पर पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षक पैकेज लांच किया है। इसमें कमरे के किराए के साथ कॉकटेल व स्नैक्स, डिनर, डीजे नाइट व आगामी दिन का ब्रेकफास्ट शामिल है। यह दो दिन का पैकेज होगा, जबकि ऐसे जोड़े जो होटल में न ठहर रहे हों, मगर कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हों, उनके लिए 4700 रुपए का प्लान रखा गया है। होली-डे होम में गाला नाइट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डाइन-डांस व डिनर का प्रबंध होगा। डिनर में 60 से भी ज्यादा व्यंजन हिमाचल कोंटिनेंटल और चाईनीज परोसे जाएंगे। यहां शिमला सूइट का किराया 8380 रुपए टैक्स अतिरिक्त, जबकि 31 दिसंबर के लिए स्पेशल पैकेज में इसे 14300 निर्धारित किए गए हैं। बीबीआर लग्जरी 7790 रुपए, सुपर डिलक्स 6255 रुपए, कोजी डिलक्स 5900 रुपए रखा गया है।  31 दिसंबर के आयोजन में शामिल होने के लिए 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 1200 रुपए का एंट्री टिकट होगा, जबकि नॉन रेजिडेंट एंट्री टिकट प्रति कपल की दर 5900 रुपए निर्धारित की गई है। चायल होटल में दो जोड़ों के लिए दो दिन का पैकेज महाराजा सूइट में 33150, महारानी सूइट एक जोड़े के लिए 17550, जबकि राज कुमार रूम का टैरिफ एक जोड़े के लिए 16250 और राजकुमारी रूम के लिए 14950, मेहमान रूम के लिए 13000 और वजीर रूम के लिए 10300 व दिवान रूम के लिए 12400 रुपए का पैकेज निर्धारित किया गया है। पाइनवुड बड़ोग में मुगलई, कोंटिनेंटल व चाईनीज फूड की व्यवस्था होगी। नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहां आकर्षक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें तंबोला प्रतियोगिता, डांस कंपीटीशन, बेस्ट बेबी और बाबा डांस, बेस्ट डांसिंग कपल, बेस्ट सोलो डांस, मेल-फिमेल स्टेच्यू डांस, म्यूजिकल चेयर फॉर चाइल्ड के बाद इनाम वितरित किए जाएंगे। इसी तरह मनाली में लॉग हट्स, ऑर्चरड हट्स और हिडि़ंबा कॉटेज के साथ-साथ हाम्टा हट्स और कुंजुम मनाली में भी खास प्रबंध किए गए हैं।

यहां खास आयोजन

मनाली कांप्लेक्स के तहत आने वाले होटलों में भी नववर्ष व क्रिसमस की पूर्व संध्या पर खास आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें कुल्लू फोक डांस, बेस्ट डांसिंग कपल, मनाली क्वीन का चयन व अन्य  आकर्षण शामिल हैं, जबकि धर्मशाला कांप्लेक्स के तहत होटल धौलाधार, होटल भागसू, क्लब हाउस मकलोडगंज और दि अनेक्सी मकलोडगंज में भी खास आयोजन किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App