गर्भवती को मिलेंगे पांच हजार

By: Dec 22nd, 2017 12:02 am

हिमाचल में मातृ वंदना योजना के तहत तीन किस्तों में मिलेगी अनुदान राशि

 बिलासपुर — महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मातृ वंदना योजना के तहत अब गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए गर्भवती महिलाआें को आंगनबाड़ी केंद्रों से फार्म भरने होंगे। इस  दौरान आगे की प्रक्रिया संबंधित विभाग पूर्ण करके गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ पहुंचाएगा। बता दें कि यह योजना जनवरी, 2017 में लांच की गई थी, लेकिन इस योजना का ऑनलाइन, गाइडलाइन व सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कई माह लग गए, जिस कारण गभर्वती महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। अब विभाग ने अपनी सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं, जिससे अब घर बैठे गर्भवती महिलाएं पांच हजार की अनुदान राशि प्राप्त करेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की यह पहली ऑनलाइन योजना है, जो घर बैठे इस योजना का लाभ पा सकते हैं। इस योजना से जुड़े संबंधित अधिकारी भी एक क्लिक पर पूरे देश में किसी भी गर्भवती महिलाओं को इस योजना में कितना पैसा मिला है, यह देख सकता है। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग का कहना है कि मातृ वंदना योजना के तहत हर साल 40 हजार से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। इस योजना में गर्भवती को तीन किस्त में पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। पहले स्तर में जब महिला गर्भवती होगी, तो उसे पहली किस्त में एक हजार रुपए दिए जाएंगे। दूसरे स्तर में जब महिला पहली दफा अस्पताल या फिर स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करवाने के लिए जाएगी, तब उसे दो हजार रुपए दिए जाएंगे। अंतिम किस्त महिला को तब दी जाएगी, जब महिला अपने बच्चे को जन्म दे दिया होगा। अंतिम किस्त में जन्म लिए बच्चे का रजिस्ट्रेशन हुआ होना चाहिए और बच्चा तब तक तीन माह का हो गया होना चाहिए, तब जाकर उस महिला को अंतिम किस्त दो हजार की जारी होगी। यह पैसा सीधे महिला को बैंकिंग या फिर डाकघर के खाते में जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App