गांव-गांव की परेशानियों का खाका तैयार करेगी एबीवीपी

By: Dec 27th, 2017 12:15 am

धर्मशाला – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य प्रदेश के एक-एक गांव में पहुंचकर लोगों को पेश आ रही दिक्कत व परेशानियों का खाका तैयार करेंगे। खाका तैयार करने के बाद एबीवीपी प्रदेश सरकार को समस्याओं से अवगत करवाएगी। प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विद्यार्थी परिषद नवनिर्वाचित सरकार से मांग उठाएगी। परिषद की प्रांत मंत्री हेमा ठाकुर ने बताया कि कांगड़ा में 38वां तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में प्रदेश भर की 81 इकाइयों से 601 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अधिवेशन में राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री केएन रधुबंदन, उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री नवीन शर्मा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. नागेश ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में निर्वासित तिब्बत सरकार के गेरी डोलामा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशिष्टातिथि के रूप में एशियन कबड्डी मेडलिस्ट कविता ठाकुर ने शिरकत की। इस अधिवेशन में शोभा यात्रा भी कांगड़ा में निकाली गई। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय मंत्री निधि त्रिपाठी मौजदू रहीं। इस अधिवेशन में प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य व वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य पर प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसमें 12 से 23 जनवरी तक प्रदेश में युवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। 12 को समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह शिमला में आयोजित किया जाएगा। पहली से सात फरवरी एबीवीपी कालेजों व विश्वविद्यालयों के छात्रावासों का निरीक्षण करेगी, जिसमें छात्रावासों में पाई गई अनियमितताओं को विश्वविद्यालयों, कालेजों सहित रिपोर्ट सरकार को भी दी जाएगी।

विद्यार्थी परिषद ने सौंपी जिम्मेदारियां

अध्यक्ष- डा. नितिन व्यास, प्रांत मंत्री-हेमा ठाकुर, प्रांत उपाध्यक्ष-शिमला-सुनील मनकोटिया, हमीरपुर-सुरेश शर्मा, रामपुर-सुंदरभगत नेगी, धर्मशाला-अश्वनी लखनपाल, बिलासपुर संतोष गर्ग, प्रांत सहमंत्री-सीयू राहुल राणा, सरकाघाट-विशाल सकलानी, एचपीयू-योगराज, ठियोग-कोमल वेक्टा, सुंदरनगर-योगराज, प्रांत संगठन मंत्री कौल नेगी केंद्र शिमला, प्रांत कार्यालय मंत्री धनदेव ठाकुर, प्रांत सह कार्यालय मंत्री आशीष शर्मा, प्रांत कोषाध्यक्ष डा. विशाल सूद, प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा ठाकुर, प्रांत छात्रा सह प्रमुख प्रितिनेगी को कार्याभाग सौंपा गया है। कार्यकारणी सदस्य के रूप में विक्रम शर्मा को कांगड़ा-चंबा विभाग, कुलदीप को सोलन, अरिवंद कुमार को हमीरपुर, चेतन गुलेरिया को मंडी और देवांश चंदेल को कांगड़ा विभाग का संगठन मंत्री बनाया गया। हितेंद्र ठाकुर को रामपुर, गौरव अत्री को शिमला, अरुण वर्मा को ऊना, दीपक कुमार को देहरा, तिलक ठाकुर को बिलासपुर, प्रशांत कश्यप को कुल्लू का संगठन मंत्री, हेमा को शिमला, रामपुर व मंडी विभाग छात्रा विस्तारिका, प्रीति नेगी को हमीरपुर, कांगड़ा व चंबा विभाग छात्रा विस्तारिका व मेधनी को सोलन विभाग विस्तारिका का जिम्मा सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद के विविध आयाम प्रमुख के रूप में एसएफडी का जिम्मा यशपाल शर्मा, सहप्रमुख गौरव भारद्वाज, जनजातीय कार्य प्रमुख सोहन नेगी, थिंक इंडिया प्रमुख नवनीत कौशल, छात्र उद्घोष प्रमुख धनदेव ठाकुर, सीयू कार्य दिलबाग, सोशल मीडिया आशीष शर्मा, रक्तदान समिति वासुदेव, वाजी प्रमुख रोहित शर्मा को बनाया गया। कुलभूषण को शिमला ग्रामीण, हरीश गौतम को शहरी, पंकज को सोलन, मुनीष को ऊना, दिनेश को सोलन, अशोक को देहरा, सुनील को हमीरपुर, सुरेश को बिलासपुर, हेमराज को सुंदरनगर, वीरेंद्र को मंडी, सुनील सेन को कुल्लू, विकास को लाहुल-स्पीति, विजय राणा को पालमपुर, डा. सुमन को कांगड़ा, इंद्रजीत को नूरपुर व खेमराज को चंबा जिला प्रमुख, अभिषेक नेगी को किन्नौर, चंद्रशेखर को रामपुर, सुरेश व ऋषभ को शिमला ग्रामीण, कमलेश को शहरी, शुभम को सोलन, तनुज को सिरमौर, अमन को ऊना, अमित को देहरा, सचिन को हमीरपुर, अंकिता को बिलासपुर, बलवीर को सुंदरनगर, दीपक को मंडी, सुमित को कुल्लू, सुरेंद्र को लाहुल-स्पीति, विकास को पालमपुर, रजत को कांगड़ा, रोहित को नूरपुर व अभिषेक को चंबा का संयोजक बनाया गया। नागेश ठाकुर, संजीव शर्मा, सरेंद्र शर्मा, प्रीति चंदेल, समीक्षा, कल्पना नेगी, निखिल, आशीष, विक्रांत, शिखा हेटा, रमन, रोहित, नेकराम, मीनाक्षी, जितेंद्र, दिव्या, अर्चित, मनीष, शुभम, प्रियंका, पारस, दीपक, रितिक, अक्षय, हरीश, डोलमा, ममता, सौरभ सूद, पंकज, कंचन, वंदना, अनूप, शिवांश, रवि, हिमानी, दुनीचंद, प्रिंस, सचिन, दिपाली, रूपचंद, महेंद्र, विकास, प्रेरणा, साहिल, शिवेंद्र, सौरभ, डा संजय, नैना, नितिन, अनिल, बोधराज व चंदन आंनद को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App