घंडीर के छात्रों ने जाने आग पर काबू पाने के तरीके

By: Dec 5th, 2017 12:05 am

बरठीं — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडीर में व्यवसायिक शिक्षा के तहत सिक्योरिटी विषय में शिक्षा ग्रहण कर रहे 9वीं, 10वीं व 11वीं कक्षा के विधार्थियों को स्कूल प्रधानाचार्य दयाराम भोगल के दिशा-निर्देश पर सिक्योरिटी विषय शिक्षिका बबीता गौतम व कृषि विषय शिक्षक विजय कुमार की अगवाई में अगिनशमन केंद्र बिलासपुर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। अगिनशमन केंद्र के प्रभारी अश्वनी शर्मा नेतृत्व में वरिष्ठ कर्मचारी धनीराम ने बच्चों को फायर स्टेशन कंट्रोल रूम में अगिनशमक यंत्रों को दिखाया। इनके बारे व प्रयोग करने की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जब कभी आग लग जाए तो हमें इन अगिनशमक यंत्रों का प्रयोग करके किस तरह आग पर काबू पाया जा सकता हैं और आग से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर आपके पास ये यंत्र न हो तो कुछ समय तक रेत, किचड़ व गीले कपड़े से आग पर काबू पाया जा सकता हैं। इस अवसर पर दमकल कर्मचारी संजीव कुमार, प्यारे खान व प्रीतम सिंह मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App