घुमारवीं में दम घुटने से नवजात की मौत

By: Dec 14th, 2017 12:06 am

घुमारवीं— उपमंडल घुमारवीं की कुठेड़ा पंचायत में मंगलवार देर रात एक प्रवासी परिवार कमरे में रखी अंगीठी के धुएं की चपेट में आ गया। दम घुटने से जहां 25 दिन के नवजात बच्चे की मौत हो गई, वहीं मां-पिता की हालत भी गंभीर हो गई। दोनों को इलाज के लिए घुमारवीं सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है। मामला पुलिस के पास न होने तथा माता-पिता की सहमति न होने के कारण नवजात के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। चिकित्सकों की मानें तो प्रथम दृष्टया बच्चे की मौत दम घुटने से हुई है तथा बच्चे के माता-पिता को भी चक्कर आ रहे थे। दोनों की हालत अब ठीक है। बताया जा रहा है कि पंचायत कुठेड़ा के गांव मसौर में रहने वाले गुलाम मुहम्मद ने मंगलवार रात ठंड ज्यादा होने के चलते कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी और दरवाजे-खिड़कियां बंद रखे थे। कमरे में गुलाम के साथ उनकी पत्नी शबाना और नवजात बच्चा था। अंगीठी से निकले धुएं से रात को उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगी और तीनों बेहोश हो गए। बच्चे की नानी रुकसाना ने बताया कि ये तीनों अलग कमरे में थे। जब बुधवार सुबह उन्हें चाय देने के लिए गई तो दरवाजा खटखटाने पर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर के बाद लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर तीनों बिस्तर पर बेहोश पड़े थे। 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके मां-बाप की हालत गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि पीडि़त गुलाम मुहमद और उसकी पत्नी गांव कल्याणपुर जिला बरेली के हैं और यहां दिहाड़ी-मजदूरी के लिए आए थे। घुमारवीं सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डा. रमन ने बताया कि अस्पताल में बुधवार सुबह ऐसा मामला आया था, जिसमें नवजात की मौत हो गई है तथा उसके माता-पिता की हालत खतरे से बाहर है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम न होने के कारण अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन प्रथम दृष्टया बच्चे की मौत दम घुटने से हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App