चंडीगढ़ में समझाई नेचरोपैथी

By: Dec 13th, 2017 12:02 am

सेक्टर-16 में सेमिनार के दौरान विशेषज्ञों ने बताए प्राकृतिक चिकित्सा के लाभ

चंडीगढ़— प्राकृतिक चिकित्सा समिति चंडीगढ़ द्वारा स्थानीय गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़, सेक्टर-16 में अपना तीसरा राष्ट्रीय सेमीनार, प्राकृतिक चिकित्सा, योग एवं आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य आयोजित किया गया, जिस में मुख्य मेहमान के तौर पर ईएनटी के माहिर डा. राजेश धीर शामिल हुए। इस मौके पर प्रसिद्ध नैचरोपैथ डा. सुमेर चंद गुप्ता, पट्टीकल्याण विशेष मेहमान जबकि गांधी स्मारक निधि, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन केके शारदा ने सेमीनार की अध्यक्षता की। इस अवसर पर अपने भाषण में डाण् धीर ने प्राकृतिक चिकित्सा, योग और आयुर्वेद के बारे में अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा समूह इलाज पैथियों की मां है और हमारे बुज़ुर्गों द्वारा आयुर्वेद के तरीके अपनाए जाते थे और वह ज्यादा लंबी उम्र बिताते थे। आज की जीवन-शैली से बहुत से रोगों को हम दावत दे रहे हैं और अपनी पुरातन और रिवायती इलाज विधियों को भूल गए हैं, जबकि विदेशी मुल्कों में हमारी रिवायती इलाज विधियों को पेटेंट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आक्सीजन थैरेपी की महत्ता बता कर विदेशी डाक्टर नोबल पुरस्कार जीत रहे हैं, जबकि योग में प्राणायाम सदियों पुराना ढंग है, जिसको अपनाकर हमारे ऋषियों-मुनियों ने शरीर में उचित मात्रा में आक्सीजन देने का कार्य किया था और आने वाली पीढ़ीयों के लिए भी महत्त्वपूर्ण और बेशकीमती खोज की थी। इस मौके पर डा. सुमेर चंद गुप्ता ने प्राकृतिक चिकित्सा में अलग-अलग बीमारियों के इलाज के लिए विभिन्न विधियों का विस्तारपूरवक वर्णन किया। आयुर्वेद के द्वारा भी विभिन्न रोगों के इलाज भी बताए। इस अवसर पर के के शारदा ने समिति की तरफ  से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में होने वाले प्रोग्रामों के बारे में बताया। इस मौके पर समिति के चीफ पैटर्न और पूर्व डायरेक्टर आल इंडिया रेडियो डा. केसी दूबे ने भी चंडीगढ़ में बिताए अपने तजुर्बों को साझा किया। इस अवसर पर समिति के उप चेयरमैन डा. किशोर ने समिति की तरफ  से आए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर डा एमपी डोगरा, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, सेक्टर-16, चंडीगढ़, डा. देवराज त्यागी, डायरैक्टर, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, सेक्टर-16, चंडीगढ़ उप चेयरमैन डा. एनडी शर्मा, डा. पूजा, डा. प्रदीप भूटानी, डा. मीना शाह,  डा. नरेश शर्मा, डा. रमन शर्मा, डा. रमेश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App