चंडीगढ़ में समझाए एड्स के बुरे प्रभाव

By: Dec 2nd, 2017 12:02 am

चंडीगढ़  – ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन आफ इंडिया  फाउंडेशन दरिया ने स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से वर्ल्ड एड्स डे के उपलक्ष्य माय हेल्थ माय राइट थीम पर महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया चंडीगढ़ में स्लोगन पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन  एवं रैली का आयोजन किया।  इस प्रतियोगिता में विशाल सिंह, वृजेश एवं विकास को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला, जबकि साहिल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया   कार्यक्रम के पश्चात् ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ  इंडिया  फाउंडेशन  द्वारा आयोजित  जागरूकता रैली में  बच्चों ने भाग लिया। इस रैली को गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  स्टूडेंट्स हाथों में पोस्टर्स लेकर मुख्य सड़क से होते हुए गलियों में गए, जहां उन्होंने लोगों को एड्स के बारे में जानकारी देते हुए आगाह किया तथा देश को एड्स मुक्त बनाने के लिए कहा। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर रणदीप सिंह, डा. विनोद कुमार, सोनिया,  रामानंद, अंजना देवी, मोहित, नीलम देवी, सुमन  और असिस्टेंट प्रोग्राम अफसर खुशविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App