चार करोड़ परिवारों को बिजली नहीं

By: Dec 25th, 2017 12:05 am

नई दिल्ली – आजादी के 70 वर्ष बाद भी देश के चार करोड़ से ज्यादा परिवार बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित होकर अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और इनमें से एक चौथाई से अधिक अकेले उत्तर प्रदेश में है। बिजली मंत्रालय की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार सात दिसंबर 2017 तक चार करोड़ पांच लाख 74 हजार 727 घरों तक बिजली नहीं पहुंची है। इनमें से एक करोड़ 45 लाख 80 हजार 929 परिवार उत्तर प्रदेश में है। पंजाब, तमिलनाडु और गोवा के शत-प्रतिशत घर रोशन हो चुके हैं, जबकि आंध्र प्रदेश के 12, केरल के 103, गुजरात के 238 और पुड्डुचेरी के मात्र 375 ऐसे घर बच गए हैं, जहां बिजली पहुंचानी बाकी है। असम, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान में बिना बिजली के परिवारों की तादाद लाखों में हैं, इनमें से सबसे ज्यादा 63 लाख 86 हजार 207 घर बिहार में और उसके बाद 44 लाख 56 हजार 106 मध्य प्रदेश में तथा 32 लाख 08 हजार 536 ओडिशा में, 30 लाख 19 हजार 743 झारखंड में, 20 लाख दो हजार 744 असम में और 19 लाख 50 हजार 545 राजस्थान के घरों में बिजली नहीं पहुंची है। पर्वतीय राज्यों में सबसे खराब स्थिति जम्मू-कश्मीर की है, जहां के दो लाख 70 हजार 859 घर बिजली से महरूम हैं। इसके बाद उत्तराखंड के एक लाख 85 हजार 34 और हिमाचल प्रदेश के 12 हजार 723 घरों तक यह सुविधा नहीं पहुंची है1 पूर्वोत्तर के मेघालय, मणिपुर और नागालैंड में  बिना बिजली वाले परिवारों की तादाद एक लाख से ऊपर है तथा बाकी में यह संख्या हजारों में है। केंद्र ने सितंबर में घोषित प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य’ के तहत बिना बिजली के कनेक्शन वाले शेष सभी घरों को 31 मार्च 2019 तक रोशन करने का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है1 इसके लिए 16320 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। वंचित तबके को मुफ्त कनेक्शन दिए जाएंगे तथा अन्य को 500 रुपए में यह सुविधा मिलेगी। उन्हें कनेक्शन के 500 रुपए का दस किस्तों में बिजली के बिल के साथ भुगतान करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App