चिंतपूर्णी में भक्तों की भीड़

By: Dec 4th, 2017 12:05 am

 चिंतपूर्णी — प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी धाम में रविवार को छह हजार के करीब श्रद्धालुओं ने मां की पावन पिंडी के दर्शन किए। कंपा देने वाली ठंड में भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हुई और तड़के मंदिर खुलने से पहले ही मां के दीदार के लिए गेट पर खड़े हो गए। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवा अपने व परिवार की मंगलकामना की। रविवार की छुट्टी होने के चलते अन्य दिनों के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी। छह डिग्री से भी कम तापमान में श्रद्धालु नहा-धोकर मां के दर्शनों के लिए पहुंच चुके थे। कई श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर दंडवत करते हुए मां के दर पहुंच रहे थे। भक्तगण मां के गगनचुंबी जयकारों के साथ अपनी हाजिरी लगाते हुए देखे जा सकते थे। दोपहर 12 से साढ़े 12 बजे तक भोग लगता है। सायं साढ़े सात बजे मां की आरती हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी। रात साढ़े नौ बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। मंदिर अधिकारी प्रेमपाल ने बताया कि रविवार को छह हजार के करीब श्रद्धालुओं ने मां के दर हाजिरी भरी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App