चुनाव अपडेट-बीजेपी ने 19 तो कांग्रेस ने जीती 13 सीटे,देहरा से निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह.जोगिंद्रनगर से आजाद उम्मीदवार प्रकाश राणा ओर ठियोग विधानसभा सीट से माकपा के राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की है।

By: Dec 18th, 2017 2:03 pm
चुनाव अपडेट – बीजेपी ने 19 तो कांग्रेस ने जीती 12 सीटे ,देहरा से निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह.जोगिंद्रनगर से आजाद उम्मीदवार प्रकाश राणा ओर ठियोग विधानसभा सीट से माकपा के राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की है। 

जयसिंहपुर में बीजेपी के रविंद्र धीमान ने कांग्रेस के यादेवेंद्र गोमा को हराकर सीट जीत ली

कुसुम्पटी से कांग्रेस के अनिरूद्व सिंह  बीजेपी की ज्योति सेन को हराया

आनी से बीजेपी के किशोरी लाल जीत गए हैं और उन्होंने कांग्रेस  परसराम को हराया

शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के सुरेश भारद्वाज ने जीत हासिल की। वे इस सीट से तीसरी बारजीते हैं।

बल्ह से बीजेपी के इंद्र सिंह गांधी ने कांग्रेस के प्रकाश चौधरी को हराया

शिलाई से कांग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान ने बीजेपी के बलदेव तोमर को हराया

कुल्लू में मनाली बीजेपी के कब्जे में  बीजेपी के गोविंद ठाकुर ने कांग्रेस के हरिचंद को दी मात।

बैजनाथ में  मुल्‍ख राज प्रेमी ने कांग्रेस के किशोरी लाल को हराया।

रोहडू में कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्‍टा ने बीजेपी की शशि को हराया।

देहरा से निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह ने जीत हासिल की है उन्होंने बीजेपी के रविंद्र रवि को मात दी है।

दून विधानसभा सीट से बीजेपी के परमजीत सिंह पम्मी ने कांग्रेस के राम कुमार चौधरी को हराया,

मंडी सदर से बीजेपी के अनिल शर्मा ने कांग्रेस की चंपा ठाकुर को हराया।

रेणुका सीट पर कांग्रेस के विनय कुमार ने जीत हासिल कर बीजेपी के बलवीर चौहान को मात दी है।

पांवटा साहिब सीट पर  बीजेपी के सुखराम चौधरी  ने कांग्रेस के उम्मीदवार किरनेश जंग को हराया है।

लाहौल स्पीति बीजेपी के राम लाल मार्कण्डेय ने कांग्रेस के रवि ठाकुर को हराया।

भरमौर से बीजेपी के जिया लाल ने वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को  हराया।

सोलन जिला से पहली जीत कांग्रेस के खाते में गई है, यहां से धनी राम शांडिल ने  डॉ. राजेश कश्यप को हराया

ठियोग विधानसभा सीट से माकपा के राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की है।

कोटखाई-जुब्बल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र बरागटा ने कांग्रेस के रोहित ठाकुर को हराया है।

धर्मशाला सीट से बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर ने कांग्रेस सरकार में शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा को हराया है।

कांगड़ा  से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने बीजेपी के संजय चौधरी को हराया।

ज्वाली से बीजेपी के अर्जुन सिंह ने कांग्रेस के चौधरी चंद्र कुमार को पटखनी दी है।

सुलाह से बीजेपी प्रत्याशी विपिन परमार जीते

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने 4850 वोटों से जीते। यहां से बीजेपी के प्रमोद शर्मा मैदान में थे।

डलहौजी की सीट कांग्रेस के खाते में गई है, यहां से आशा कुमारी ने जीत हासिल की।

मंडी सदर से अनिल शर्मा ने कांग्रेस की चंपा ठाकुर को हराया।

जोगिंद्रनगर से आजाद उम्मीदवार प्रकाश राणा ने बीजेपी के बड़े नेता गुलाब सिंह ठाकुर को हराया।

शिलाई से कांग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान ने बीजेपी के बलदेव तोमर को हराया

मनाली  बीजेपी के गोविंद ठाकुर ने कांग्रेस के हरिचंद को हराया ।

कुल्लू में कांग्रेस के सुंदर सिंह ने बीजेपी के महेश्वर सिंह को हराया

ऊना सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने हराया है।

कुटलैहड़ से बीजेपी के वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस के विवेक शर्मा को हराया।

बिलासपुर सदर से बीजेपी के सुभाष ठाकुर ने कांग्रेस के बंबर ठाकुर को हराया।

रामपुर सीट से कांग्रेस के नंद लाल ने  बीजेपी के प्रेम सिंह द्रैक को हराया है।

अर्की विधानसभा क्षेत्र से सीएम वीरभद्र सिंह ने 6051 मतों से जीत दर्ज की।

हरोली विधानसभा सीट से उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी के राम कुमार को 7377 वोटों से हराया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App