जनमेजय को भारत ज्योति-नेशनल अचीवर्ज अवार्ड

By: Dec 22nd, 2017 12:04 am

खनियारा के संगीत प्रवक्ता को दिल्ली में मिले दो पुरस्कार

धर्मशाला— कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा खास में कार्यरत संगीत प्रवक्ता राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान व राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित जनमेजय गुलेरिया को इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी दिल्ली द्वारा बुधवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में भारत ज्योति अवार्ड से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें विभिन्न क्षेत्रों जैसे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, कला, राजनीति, खेल व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इससे पहले जिन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विभूतियों को यह सम्मान हासिल है, उनमें मदर टेरेसा, पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एनसी सूरी व विश्व विख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा दिल्ली की एक अन्य प्रमुख संस्था नेशनल अचीवर रेकगनीशन फोरम ने भी श्री गुलेरिया को शिक्षा व लोक संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल अचीवर अवार्ड फार एजुकेशन एक्सीलेंस से सम्मानित किया है।

अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में संदीप का शोध

हमीरपुर – करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर के रिसर्च स्कालर व डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में विज्ञान शिक्षक संदीप शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में अपना शोध पत्र पढ़कर जिला व हिमाचल का नाम रोशन किया है। इंडियन एसोसिएशन फार दि स्टडी ऑफ पापुलेशन द्वारा यह कान्फ्रेंस आंध्रा विश्वविद्यालय विशाखापटनम में 20 से 22 दिसंबर को करवाई गई। इसमें संदीप शर्मा पूरे हिमाचल में अकेले ही चयनित हुए थे। इसमें देश-विदेशों के 300 से अधिक विद्वानों ने विभिन्न विषयों पर शोध पत्र पढ़कर देश की जनसंख्या, स्वास्थ्य और विकास पर मंथन किया। संदीप ने अपना शोध पत्र हिमाचल में बच्चों के स्वास्थ्य के विभिन्न मुद्दों पर पेश किया, जिसे सभी प्रतिभागियों ने बच्चों के स्वास्थ्य के आंकड़ों को जाना।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App