जल्द सुधरे सीवरेज व्यवस्था

By: Dec 6th, 2017 12:02 am

मनीमाजरा में यहां-वहां फैले कूड़े ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें

चंडीगढ़ — रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन बैंक कालोनी, मनीमाजरा के प्रधान रामकुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें कालोनी की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। एसोसिएशन के सलाहकार व प्रवक्ता राजकुमार ने बताया कि बैंक कालोनी की सबसे बड़ी समस्या सीवरेज की है, जो काफी लंबे अर्से से खराब हालत में है, जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। कालोनी में पीने के पानी की भी बहुत समस्या है। यहां पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है और कई जगह गंदा पानी भी आ रहा है। पीने के पानी के लिए जो ट्यूबवैल लगाया गया है। वह भी पर्याप्त सप्लाई में असमर्थ है। इसके अलावा यहां सफाई व्यवस्था भी बेहद खस्ता है। जगह-जगह गलियों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। यहां से किशनगढ़ की तरफ  जाने वाले सड़क पर रेलवे फाटक के पास कुछ लोग टायर व बिजली की तारें आदि जलाते हैं, जिससे गंदा धुआं उठता है और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य व पर्यावरण को प्रभावित करता है। कालोनी में जगह-जगह नशेड़ी व असामाजिक तत्त्व घूमते हैं, यहां पुलिस की गश्त भी नहीं होती। आवारा लड़के तेज स्पीड से मोटरसाइकिल चलाते हैं व स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा शिवालिक पार्क के पास बस स्टाप पर शेड न होने की वजह से धूप व बारिश में लोगों को खासी समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही यहां आवारा कुत्तों की भी भरमार हो गई है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रशासन व निगम अधिकारियों से जल्द इन समस्याओं की ओर ध्यान देने व सुलझाने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App