जीएसटी के संशोधनों को अधिसूचना जारी

By: Dec 9th, 2017 12:35 am

शिमला— जीएसटी काउंसिल द्वारा सुझाए गए संशोधनों पर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में भी अधिसूचना जारी हो गई है। जीएसटी में जिन वस्तुओं पर टैक्स की दर कम हुई है, उनका लाभ अब हिमाचल को भी मिल सकेगा। काफी समय से जीएसटी संशोधनों को लागू करने के लिए यहां पर अधिसूचना जारी नहीं हो सकी थी, क्योंकि यहां आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। इस कारण से ये आदेश नहीं हुए। शुक्रवार को विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी हैं, क्योंकि गुरुवार को ही चुनाव आयोग ने इसकी मंजूरी दे दी थी। जीएसटी में बेशक केंद्र सरकार को घाटा उठाना पड़ रहा है, परंतु लोगों के विरोध के चलते जीएसटी काउंसिल ने टैक्स की दरों में कमी की है। हाल ही में काउंसिल ने टैक्स के स्लैब को कम किया है, जिसमें 150 से अधिक वस्तुओं के दामों में कमी आएगी। जीएसटी काउंसिल में सभी राज्यों के प्रतिनिधि हैं और उनकी मंत्रणा के बाद काउंसिल स्लैब में कमी करती है। हिमाचल में चुनावी प्रक्रिया जारी है, लिहाजा आचार संहिता लगने के कारण  स्लैब में आई कमी का लाभ हिमाचल के लोगों को नहीं मिल पाया। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद अब जारी हुए आदेशों के बाद यहां के लोगों को भी कई वस्तुओं के दामों में कमी महसूस होगी। बहरहाल जीएसटी काउंसिल द्वारा सुझाए गए संशोधनों पर हिमाचल प्रदेश में भी अधिसूचना जारी होने से  हिमाचल को भी लाभ पहुंचेगा। जीएसटी को लेकर लगातार संशोधनों का दौर चल रहा है और उम्मीद है कि अभी कई अन्य वस्तुओं पर भी जीएसटी कम होगा।

आबकारी आयुक्त दिल्ली गए

जीएसटी लागू होने के बाद देश भर में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा है। खासकर व्यवसायी वर्ग जीएसटी को पचा नहीं पा रहा है, जिससे बाजार में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।  परिस्थितियों को देखते हुए जीएसटी काउंसिल बार-बार स्लैब में संशोधन कर रही है। इससे वस्तुओं को बाहर किया जा रहा है। हाल ही में जो संशोधन हुए थे, उससे कई वस्तुओं के दामों में कमी आएगी, जिसका लाभ अब हिमाचल के लोगों को भी मिल पाएगा। जीएसटी को लेकर दिल्ली में बैठक होने जा रही है, जिसके लिए प्रदेश से आबकारी आयुक्त भी दिल्ली गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App