जीनियस ग्लोबल स्कूल में फ्यूजन डांस

By: Dec 3rd, 2017 12:07 am

सोलन — जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल, सोलन ने अपना वार्षिक समारोह उड़ान -2017 धूमधाम से मनाया गया। कुसुम संघाइक, जिला भाषा अधिकारी ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। स्कूली बच्चों ने अपने सुंदर प्रस्तुतियों से सभी श्रोताओं का मनमोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत खूबसूरत फ्यूजन डांस से की गई। दिन का मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत भारत के विभिन्न प्रांतों जैसे हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, गोवा, तमिलनाडु, कश्मीर के नृत्य रहे जो भारत की संस्कृति को बखूबी दर्शाने में कामयाब रहे। इस मौके पर बच्चों ने अपने कराटे के जोहर भी दिखाए और सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अगले विस्तार और प्रोजेक्ट के बारे में स्कूल के डायरेक्टर्स प्रभाकरण ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अभिभावकों को अवगत करवाया। मुख्यातिथि ने इस मौके पर स्कूल की वार्षिक पत्रिका जीनियस टाइमस का विमोचन भी किया, जिसके माध्यम से पिछले 10 वर्षों की पिक्टोरियल जर्नी प्रस्तुत की गई। मुख्यातिथि ने इस मौके पर बच्चों, उनके अभिभावकों स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास का महत्त्व बताया और उनकी प्रस्तुतियों के लिए उनका हौसला बढ़ाया। कुसुम ने कहा कि जीनियस स्कूल सोलन की नौजवान पीढ़ी को अच्छी शिक्षा के साथ उनके शरीरिक एवं मानसिक विकास के ऊपर बेहद संजीदगी से काम कर रहा है और बधाई का पात्र है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन विपुल शर्मा, प्रीती कुमार, मन मोहन,  राज कौशल व प्रभाकरन मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App