जुबानी जंग के बाद मिले हाथ

By: Dec 14th, 2017 12:08 am

राजनीतिक लड़ाई भूल शहादत के सम्मान में जुटे नेता, संसद हमले की बरसी पर शहीदों को नमन

नई दिल्ली— उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में कृतज्ञ राष्ट्र ने संसद पर आतंकवादी हमले की 16वीं बरसी पर लोकतंत्र के मंदिर और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संसद भवन परिसर में बुधवार सुबह विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देश के इन सपूतों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और उनके स्मारक तथा चित्रों श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में 2001 को आज ही के दिन संसद पर हुए हमले को नाकाम करने में शहीद एवं घायल हुए लोगों के परिजन भी मौजूद थे, जिनके प्रति एकजुटता प्रदर्शित की गई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने धुन बजाकर श्रद्धांजलि दी। वहीं इस मौके पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में पाकिस्तान प्रकरण को लेकर आपस में जुबानी जंग लड़ने के बाद बुधवार को हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। दोनों नेता संसद पर हमले की 16वीं बरसी पर यहां संसद भवन परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। दोनों नेताओं ने आमना-सामना होने पर पहले एक-दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्कार किया। इसके बाद श्री मोदी ने आगे बढ़कर डा. सिंह का हाथ थाम लिया। फिर दोनों ने हाथ मिलाया और कुछ देर तक दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े रहे, लेकिन दोनों खामोश रहे। उन्होंने एक-दूसरे से बातचीत नहीं की। इसी कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी से बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया। इस दौरान दोनों के चेहरों पर मुस्कान थी। श्री गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी हाथ मिलाया और उनसे कुछ देर तक बातचीत भी की। भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक संसद भवन पर कायराना हमला करके देश की एकता एवं अखंडता को नुकसान पहुंचाने के दुर्दांत आतंकवादियों के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद करने वाले इन शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने वालों में श्री नायडू, श्री मोदी के अलावा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी, पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, उपनेता आनंद शर्मा तथा कुछ अन्य विपक्षी पार्टी के सांसद और अन्य विशिष्टजन मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App