जेसी डीएवी कालेज दसूहा में हवन यज्ञ

By: Dec 13th, 2017 12:02 am

होशियारपुर — जेसी डीएवी कालेज दसूहा के संस्थापक, समाज सुधारक, विद्यादानी पंडित जगदीश चंद्र की 21वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आर्य समाज की परंपराओं और रीतियों के अनुसार ‘हवन यज्ञ’ करवाया गया। इस समागम के मुख्य वक्ता पूर्व प्रिंसीपल डा. केएन कौल (प्रोफेसर डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर) थे। प्रिंसीपल डा. अमरदीप गुप्ता ने प्रमुख वक्ता प्रिंसीपल डा. केएन कौल का अभिनंदन करते हुए पंडित जगदीश चंद्र के शिक्षा के क्षेत्र में दिए योगदान के बारे में चर्चा की। प्रमुख वक्ता डा. केएन कौल ने पंडित जगदीश को श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए उनके जीवन और उनके व्यक्तित्व की विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस उपलक्ष्य पर कालेज की ‘विराट संदेश’ मैगजीन भी रिलीज की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से संतोष शर्मा, चेयरमैन आशा कश्यप, साईदास, जतिंद्र, प्रिंसीपल सतीश शर्मा, एसवीजेसी डीएवी पब्लिक स्कूल का टीचिंग स्टाफ, कालेज का समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे। वहीं मंच संचालन की भूमिका डा. गिरीश कुमार ने बखूबी निभाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App