जोशिता को एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड

By: Dec 26th, 2017 12:03 am

शिमला— शिमला की जोशिता शर्मा (14) ने एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड जीता है। शिमला के कान्वेंट स्कूल चैल्सी की नौवीं कक्षा की छात्रा जोशिता ने यह पुरस्कार पाथ होल और मैन होल सेंसर बनाने के लिए प्राप्त किया है। जोशिता द्वारा बनाया गया यह सेंसर वाहनों को दुर्घटना से बचाने  के लिए मददगार है। इस सेंसर को गाडि़यों में लगाकर गाड़ी चलाने वाले को सड़क पर पाथ होल और मैन होल के लिए सेंसर एक बीप देकर अलर्ट करेगा। सेंसर गाड़ी में कहीं भी लगाया जा सकता है। यह पहली बार है कि प्रदेश में किसी को बेहतर सेंसर प्रोजेक्ट बनाने के लिए यह पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार जोशिता को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 22 दिसंबर को प्रदान किया गया है। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली व नेशनल इन्फार्मेशन फाउंडेशन के निदेशक और अधिकारियों के साथ तकनीकी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अब वह इस सेंसर पर आगे भी काम कर रही हैं, जिससे इसे छोटे रूप में तैयार करे मोबाइल फोन में भी लगाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App