टायलटों की होगी रेगुलर सफाई

By: Dec 31st, 2017 12:05 am

 सुन्नी  — नगर पंचायत सुन्नी की बैठक में शौचालय की नियमित सफाई के अलावा विभिन्न वार्डों में लंबित पड़े कार्यों को निपटाने पर आम सहमति बनी। नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बजट की कमी के बावजूद गोसदन सुन्नी को 70 हजार रुपए अनुदान देने का भी निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार नगर पंचायत सुन्नी की ओर से सुन्नी स्थित गोसदन में चारे के लिए लगभग 70 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा वार्ड संख्या छह में लॉकिंग टाइलें लगाने के साथ अन्य वार्डों में लंबित पड़े कार्यों को पूरा किया जाएगा। बैठक में अरसे से लंबित सीवरेज व्यवस्था को शीघ्र पूरा करने के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंडल सुन्नी को प्रस्ताव पारित किया गया है। नगर पंचायत सुन्नी में निर्मित एकमात्र सार्वजनिक शौचालय को स्वच्छ रखने का निर्णय लिया गया है। शौचालय की देखरेख एवं सफाई व्यवस्था के लिए एक सफाई कर्मचारी की नियमित ड्यूटी लगाई जाएगी। निर्णय के अनुसार शौचालय अब सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक ही खुला रहेगा। यानी इससे पहले और बाद में शौचालय में ताला लटका रहेगा, जिससे इस फैसले पर विवाद होना लाजमी है। गौर हो कि नगर पंचायत सुन्नी में निर्मित सार्वजनिक शौचालय अकसर सफाई व्यवस्था न होने के कारण हर समय बदबू फैली रहती है। अस्पताल के समीप बने उक्त शौचालय में फैली गंदगी के कारण आवाजाही करने वाले सैकड़ों लोगों के अलावा अस्पताल में आने वाले रोगी भी परेशान रहते हैं। अस्पताल के आसपास रिहायशी कालोनी होने के कारण लोग बेहद दुखी हैं। एक मात्र शौचालय के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कई बार अन्य स्थानों पर भी शौचालय निर्माण की मांग कर रहे हैं, परंतु नगर पंचायत की ओर से अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं किया जा सका है। वहीं, शौचालय की नियमित साफ-सफाई न होने से गंदगी का आलम बना रहता है। नगर पंचायत सुन्नी के कार्यवाहक सचिव एवं तहसीलदार सुन्नी राजेश शर्मा ने बताया कि शौचालय की नियमित सफाई के अलावा विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को पूरा करने का निर्णय लिया गया है। सफाई कर्मचारियों की कमी के बावजूद एक कर्मचारी नियमित तौर पर देखरेख करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App