टॉपर्ज को एक-एक लाख

By: Dec 15th, 2017 12:05 am

10वीं-12वीं के होनहारों को अमरीका के विलेज ऑफ ड्रीम्स के संस्थापक देंगे इनाम

बिलासपुर— प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की कक्षा परीक्षाओं में टॉप-10 पर रहने वाले मेधावियों को एक-एक लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। यही नहीं, मैरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्रों की इस सफलता में सबसे अधिक योगदान देने वाले अध्यापक भी इसके लिए रखी गई 25 हजार की राशि के हकदार बनेंगे। अमरीका में रह रहे विलेज ऑफ ड्रीम्स के संस्थापक जगदीश चंद ने यह घोषणा की है। शुरुआती दौर में यह राशि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसलेहड़ा, तलाई और प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा करवाई जाने वाले परीक्षा के लिए बीबीएन डिग्री कोलज चकमोह के विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। वर्तमान में अमरीका में ओरेकल कोरपोरेशन में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत जगदीश चंद स्वयं इन तीनों शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी रह चुके हैं। इन स्कूलों के मेधावियों के शिक्षा के सुनहरे भविष्य के सपने साकार करने के लिए जगदीश चंद ने छात्रों को यह राशि प्रदान करने का ऐलान किया है। वर्ष 1973 में बिलासपुर की दसलेहड़ा पंचायत के गांव तांबड़ी में पैदा हुए जगदीश चंद ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई दसलेहड़ा स्कूल, फिर बारहवीं तक की पढ़ाई तलाई स्कूल से करने के बाद चकमोह कालेज से आगामी शिक्षा ग्रहण की। यहीं से उनका चयन एनआईटी हमीरपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए हुआ। उन्होंने बताया कि सपने साकार करने की दिशा में उनका पहला कदम था, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन वह डगमगाए नहीं व एनआईटी हमीरपुर से बी-टेक में स्वर्ण पदक हासिल किया। जगदीश चंद के अनुसार जब भी वह अपने जीवन में झांकते हैं, तो पाते हैं कि वह आज जो भी हैं, अपने बड़े सपनों के कारण हैं। इस कारण वह चाहते हैं कि इन शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी सपने बुनें, इन सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें व जीवन में उनसे भी बड़ा मुकाम हासिल करें।

और प्रतियोगिताओं की भी प्लानिंग

इस इनामी योजना के अतिरिक्त दि विलेज ऑफ ड्रीम्ज बच्चों को प्रेरित करने के लिए अन्य गतिविधियों जैसे अंग्रेजी भाषा की प्रतियोगिता की भी योजना बना रहा है। भविष्य में जीवन में बड़ा कर दिखाने की हसरत पाले उद्यमी बच्चों के मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद के साथ-साथ इस इनामी योजना का विस्तार अन्य स्कूलों में भी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App