डंगोह कलां में गुरबाणी से संगत निहाल

By: Dec 4th, 2017 12:05 am

 दौलतपुर चौक — क्षेत्र के गुरुद्वारा संत सागर साहिब डंगोह कलां दौलतपुर में नौवें गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस पर महान संत समागम का आयोजन किया गया। इसमें नामी गिरामी संत समाज ने हिस्सा लिया और गुरु श्री तेग बहादुर जी द्वारा मानवता की भलाई के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया। इससे पहले श्री अखंड पाठ का भोग डाला गया और कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें रागी जत्थों ने उपस्थित संगत को गुरबाणी से निहाल कर दिया। इस मौके पर आई संगत ने गुरुद्वारा में शीश नवाया और सैकड़ों की तादाद में लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गुरु द्वारा संत सागर साहब डंगोह एवं गुरु नानक सेवा सोसायटी द्वारा निःशुल्क आंखों का कैंप लगाया। इसमें जिला चिकित्सालय से डा. आशीष साहनी एवं डा. राजीव कुमार ने लोगों के आंखों, कान एवं गले के रोगों की जांच की और मरीजों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। इस मौके पर आंखों के गंभीर रोग से पीडि़त 30 गरीब एवं असहाय रोगियों का चयन किया गया, जिनका गुरुद्वारा प्रबंधन समिति एवं गुरुनानक सेवा सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से निःशुल्क आंखों का आपरेशन जिला अस्तपताल में करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App